28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन-मंत्री मुलाकात मामला : हंगामे के बीच मंत्री बोले आगे भी मिलता रहूंगा

शहाबुद्दीन-मंत्री मुलाकात : विपक्ष ने मांगा इस्तीफा जेल में शहाबुद्दीन से मुलाकात पर बुधवार को दोनों सदनों में जम कर हंगामा हुआ. इसके बावजूद मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा िक आगे भी िमलूंगा. पटना : सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर की मुलाकात को लेकर बुधवार को विधानमंडल […]

शहाबुद्दीन-मंत्री मुलाकात : विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
जेल में शहाबुद्दीन से मुलाकात पर बुधवार को दोनों सदनों में जम कर हंगामा हुआ. इसके बावजूद मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा िक आगे भी िमलूंगा.
पटना : सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर की मुलाकात को लेकर बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में भाजपा सदस्यों ने जम कर हंगामा किया. उन्होंने मंत्री अब्दुल गफूर को तुरंत हटाने की मांग की.
हंगामे के कारण दोनों सदनों में पहली पाली की कार्यवाही भोजनावकाश के पहले स्थगित करनी पड़ी. वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि मैं सीवान गया था और सामान्य औपचारिक मुलाकात के तहत शहाबुद्दीन से जेल में जाकर मुलाकात की थी. मिलना कोई गलत है क्या? मौका मिलेगा, तो आगे भी मिलूंगा. विधानसभा में मात्र 10 मिनट प्रश्नकाल चल सका.
इस दौरान भी हंगामे के कारण कुछ भी सुनाई नहीं दिया. सदन की कार्यवाही 11 बजे जैसे ही शुरू हुई प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने छह मार्च को सीवान जेल में शहाबुद्दीन और मंत्री अब्दुल गफूर की मुलाकात का मामला उठाया और सरकार से जबाव की मांग की. उन्होंने कहा िक सरकार या तो मंत्री का इस्तीफा ले या उन्हें बरखास्त करे. कानून के राज के मुख्यमंत्री के दावे की धज्जियां उड़ रही हैं. सरकार और अपराधियों में गंठजोड़ हो गया है. दुष्कर्म के आरोपित विधायक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
प्रेम कुमार जिस समय अपनी सीट पर बोल रहे थे, तो नंदकिशोर यादव को छोड़ कर भाजपा के सभी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. वे ताली बजा रहे थे और हाथ में पोस्टर लिये हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेम कुमार से कई बार कहा कि वे अपने सदस्यों को सीट पर आने को कहें. एक बार यह भी कहा कि यह अच्छा तरीका नहीं है.
सदन में उस समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी व कई मंत्री मौजूद थे. हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने आसन से कहा ये लोग प्रश्नकाल बाधित कर रहे हैं. अासन के अनुरोध का जब असर विपक्षी सदस्यों पर नहीं हुआ, तो अध्यक्ष ने दो बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दी.
विप में भी हंगामा
इस मुद्दे पर विधान परिषद में भी भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया. भाजपा के रजनीश कुमार ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अस्वीकार कर दिया. इससे आक्रोशित भाजपा सदस्यों ने अपनी सीट पर खड़ा होकर नारा लगाने लगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि सजायफ्ता कैदी से मिलने मंत्री जाते हैं.
इससे मामले की जांच पर असर पड़ेगा. उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को तुरंत बरखास्त करने की मांग की. सभापति के अनुरोध पर सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन शून्यकाल शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने इस मुद्दे पर सरकार से बहस की मांग की. सभापति द्वारा इनकार करने के साथ ही भाजपा सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे. सभापति ने दोपहर 2:30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी.
क्या है मामला
मार्च, सीवार मंडल कारा में शहाबुद्दीन से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर मिले.मार्च, मुलाकात की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल. जेल आइजी बोले, जेल मैनुअल के अनुसार ही करायी गयी मंत्री की मुलाकात
जेल मैनुअल का नहीं हुआ कोई उल्लघंन : गफूर
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा िक इस मुलाकात में जेल मैनुअल का उल्लघंन नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने मुझसे इस बारे में कुछ नहीं पूछा है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें