Advertisement
केस मैनेज कराने के नाम पर मांग रहा था 25 हजार रुपये, दारोगा निलंबित
मेडिकल रिप्रजेंटेटिव ने एसएसपी से शिकायत की, कराया गया मामले का सत्यापन पटना : मेडिकल रिप्रजेंटेटिव मनीष कुमार से पत्रकार नगर थाने में तैनात दारोगा विनय कुमार ने अपाची बाइक को छोड़ने और केस मैनेज करने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगे. मामला एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचा और उन्होंने प्रोबेशनर डीएसपी वंदना […]
मेडिकल रिप्रजेंटेटिव ने एसएसपी से शिकायत की, कराया गया मामले का सत्यापन
पटना : मेडिकल रिप्रजेंटेटिव मनीष कुमार से पत्रकार नगर थाने में तैनात दारोगा विनय कुमार ने अपाची बाइक को छोड़ने और केस मैनेज करने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगे. मामला एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचा और उन्होंने प्रोबेशनर डीएसपी वंदना से पूरे मामले की जांच करायी.
प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया. डीएसपी वंदना ने जब दारोगा को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया तो वह गिरफ्तारी के भय से थाना छोड़ कर भाग गया. हालांकि, दारोगा के एजेंट विमलेश को पुलिस ने पकड़ लिया. मनीष के बयान के आधार पर दारोगा विनय कुमार व उसके एजेंट विमलेश के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की प्राथमिकी पत्रकार नगर थाने में दर्ज की गयी है. साथ ही दारोगा विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने विमलेश व दारोगा का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
मनीष मूल रूप से गिरीडीह का रहने वाला है. वह भूतनाथ रोड में रह कर एमआर का काम करता था. वह पहले मुन्ना चक में सेंट्रल हॉस्पिटल में रिसेप्प्शन पर काम करता था. रविवार की शाम वह किसी काम से वहां गया था और हॉस्पिटल परिसर में ही अपनी अपाची बाइक लगा दी थी. इसी दौरान वहां दो पक्षों में विवाद हुआ था और अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया था. पुलिस की टीम मनीष की बाइक को हंगामा करनेवाले की बाइक समझ कर साथ ले गयी. जानकारी मिलने पर मनीष बाइक छुड़ाने थाने पहुंचा.
मनीष के अनुसार दारोगा ने उससे बाइक छोड़ने व केस मैनेज करने के लिए पहले पचास हजार रुपये मांगे. वह बाद में 25 हजार रुपये पर राजी हो गया. उसने कहा पैसा उसके एजेंट विमलेश को दे दे. इस बीच हंगामे की लिखित शिकायत को हॉस्पिटल प्रशासन ने खुद ही वापस ले लिया था. इधर मनीष ने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत कर दी थी.
सादे वेश में सत्यापन करने पहुंचीं डीएसपी : एसएसपी के आदेश पर डीएसपी वंदना सादे वेश में कांस्टेबल के साथ पत्रकार नगर थाने पहुंची. वहां विमलेश से मनीष की पैसों को लेकर बात हुई. तभी डीएसपी ने विमलेश को पकड़ लिया. दारोगा ने जब यह नजारा देखा तो वह वहां से खिसने लगा. पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement