Advertisement
आइजीआइएमएस में राज्य कैंसर संस्थान बनेगा
पटना : विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में कैंसर के इलाज के लिए अभी तक कोई ठोस काम नहीं हुआ है. सरकारी स्तर पर इसका बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए पटना के शेखपुरा स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (आइजीआइएमएस) में एक राज्य कैंसर संस्थान तैयार किया […]
पटना : विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में कैंसर के इलाज के लिए अभी तक कोई ठोस काम नहीं हुआ है. सरकारी स्तर पर इसका बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए पटना के शेखपुरा स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (आइजीआइएमएस) में एक राज्य कैंसर संस्थान तैयार किया जायेगा. इसके निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने भोजनावकाश के बाद शुरू हुई परिषद की कार्यवाही में सदस्य केदारनाथ पांडेय के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य कैंसर संस्थान के लिए 120 करोड़ की स्वीकृति मिल गयी है. इसमें केंद्र 90 करोड़ व राज्य सरकार 30 करोड़ रुपये देगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसके लिए 41 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है. इसमें 33 करोड़ केंद्र और 8 करोड़ राज्य सरकार देगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैंसर की पहचान और शुरुआती देखभाल के लिए पीएमसीएच में तीन महीनों के दौरान एक डायग्नोस्टिक सेंटर चालू हो जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंत्री ने कहा कि कैंसर की पहचान के लिए जिला व अनुमंडल स्तर के 80 चिकित्सकों के दल को विशेष तौर से प्रशिक्षण दिया गया है.
18 महीनों में तैयार होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट : रामचंद्र भारती के एक अन्य ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए पीएचइडी मंत्री केएन वर्मा ने कहा कि पटना जिला का मनेर प्रखंड सर्वाधिक आर्सेनिक प्रभावित इलाका है. यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर 2.29 एकड़ सरकारी जमीन मुहैया करा दी गयी है. 18 महीनों में यह प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement