Advertisement
सड़क के लिए हटेंगे बिजली के खंभे, साढ़े चार करोड़ होंगे खर्च
21 मार्च तक टेंडर पटना : बिहारशरीफ-गया एन एच 82 सड़क निर्माण के लिए बिजली के खंभे हटाये जायेंगे. बिजली खंभे हटाने पर लगभग साढ़े चार करोड़ खर्च अनुमानित है. सड़क पर से बिजली खंभे हटाने का काम बिहार राज्य पथ विकास निगम करेगी. निगम द्वारा इसके लिए टेक्निकल व फिनांसियल टेंडर निकाला गया है. […]
21 मार्च तक टेंडर
पटना : बिहारशरीफ-गया एन एच 82 सड़क निर्माण के लिए बिजली के खंभे हटाये जायेंगे. बिजली खंभे हटाने पर लगभग साढ़े चार करोड़ खर्च अनुमानित है. सड़क पर से बिजली खंभे हटाने का काम बिहार राज्य पथ विकास निगम करेगी. निगम द्वारा इसके लिए टेक्निकल व फिनांसियल टेंडर निकाला गया है. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च तक है. उस दिन टेक्निकल बीड फाइनल होगा. टेक्निकल बीड में सफल एजेंसी को फिनांसियल बीड में शामिल किया जायेगा.
गया, हिसुआ, राजगीर, नालंदा व बिहारशरीफ के बीच फोर लेन सड़क निर्माण के लिए दो खंड में बिजली के खंभे हटाने का काम होगा. पहले खंड में राजगीर कुंड से रेलवे ट्रैक तक हाइटेंशन, लो टेंशन व घरेलू बिजली के खंभे हटाये जायेंगे. दूसरे खंड में सिलाव रेलवे गुमटी से नालंदा पेट्रोल पंप तक बिजली खंभे हटाये जायेंगे. बिजली खंभे हटाने के बाद उसे लगाने का काम होगा.
इस काम के लिए पहले खंड में काम में दो करोड़ 91 लाख व दूसरे खंड में एक करोड़ 50 लाख खर्च अनुमानित है. बिजली खंभे को हटा कर उसे लगाने का काम नौ माह में पूरा करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement