18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान बेअसर: सड़क से लेकर पार्किंग तक फिर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, अधिकारियों पर भारी अतिक्रमणकारी

पटना: शहर के अतिक्रमणकारी अधिकारियों पर भारी साबित हो रहे हैं. हाइकोर्ट के आदेश पर प्रमंडल प्रशासन के नेतृत्व में जिला प्रशासन व निगम प्रशासन ने मिल कर कई बार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. लेकिन, दूसरे ही दिन उनके इस अभियान की हवा निकल जाती है. शहर का अति व्यस्त इलाका अशोक राजपथ हो […]

पटना: शहर के अतिक्रमणकारी अधिकारियों पर भारी साबित हो रहे हैं. हाइकोर्ट के आदेश पर प्रमंडल प्रशासन के नेतृत्व में जिला प्रशासन व निगम प्रशासन ने मिल कर कई बार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. लेकिन, दूसरे ही दिन उनके इस अभियान की हवा निकल जाती है. शहर का अति व्यस्त इलाका अशोक राजपथ हो या बोरिंग रोड, कंकड़बाग हो या कदमकुआं हर जगह अतिक्रमणकारी काबिज दिखते हैं. वह भी तब जबकि उनके खिलाफ पिछले पांच महीने में दो बार दस-दस दिनों का विशेष अभियान चलाया गया है. अतिक्रमण के मसले पर कोई भी अधिकारी जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं दिखता है. सब इसकी जिम्मेवारी एक-दूसरे पर टालते दिखते हैं.
सड़क व पार्किंगों में अतिक्रमण की स्थिति देख कर प्रमंडल आयुक्त का आदेश, नगर आयुक्त की कार्रवाई व जिला प्रशासन हवा में ही नजर आता है. निगम के चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों ने एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और एक सप्ताह में फ्रेजर रोड, बेली रोड, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, कदमकुआं, नाला रोड, स्टेशन रोड, पुराना बाइपास रोड, कंकड़बाग मेन रोड, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, करबिगहिया, भूतनाथ रोड, कुम्हरार आदि जगहों से अतिक्रमण हटाया. इस अभियान की वीडियो भी स्थानीय थाने को उपलब्ध कराया, ताकि दोबारा अतिक्रमण नहीं लग सके. लेकिन, अब प्रमंडल आयुक्त, निगम प्रशासन व स्थानीय थाना हाथ-पर-हाथ रख कर बैठ गये हैं और अतिक्रमणकारी जगह-जगह कब्जा जमा रखे है.
बिजली-पानी का अवैध उपयोग
आमलोगों को भले ही आसानी से बिजली-पानी का कनेक्शन न मिले. लेकिन, अतिक्रमणकारियों को बड़ी ही आसानी से दोनों लाभ मिल जाते हैं. बोरिंग रोड चौराहा का पार्किंग हो या अशोक राजपथ का फुटपाथ दोनों जगह पर अतिक्रमणकारियों को अवैध राशि देने पर आसानी से कनेक्शन, जबकि फुटपाथी दुकानदारों को पानी उपलब्ध हो जाता है.
बोरिंग रोड चौराहा
नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद के नेतृत्व में इंदिरा भवन से लेकर राजापुर पुल तक स्थित पार्किंग से एक-एक अतिक्रमणकारी को हटाया गया. अभियान के बाद एसकेपुरी व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने दो-चार दिनों तक निगरानी भी प्रोपर किया, जिससे एक सप्ताह तक अतिक्रमकारियों से पार्किंग मुक्त हो गया था. लेकिन, अब वहीं स्थिति कायम है. बोरिंग रोड चौराहा पर कुमार टावर के सामने स्थित पार्किंग में सिर्फ अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. यहीं स्थिति पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास की भी है.
कंकड़बाग ऑटो स्टैंड
कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के समीप ही निगम का अंचल कार्यालय स्थित है. इस कार्यालय के गेट से ही अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. लेकिन, निगम प्रशासन को अतिक्रमण नहीं दिखता है. शाम होते ही अतिक्रमणकारियों की स्थिति एेसी रहती है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. थाने की जिप्सी गुजरने के बाद भी कार्रवाई कुछ नहीं किया जाता है, जिससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
कदमकुआं-नाला रोड
बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने अभियान के दौरान सीडीए बिल्डिंग से नाला रोड होते हुए दिनकर गोलंबर तक एक-एक अतिक्रमणकारी को हटाया. अभियान खत्म होते ही फिर से वहां कब्जा भी शुरू हो गया. स्थिति यह है कि रोजाना साहित्य सम्मेलन व नाला रोड में अतिक्रमण की वजह से सड़क जाम की समस्या बन रहती है.
जिम्मेवारों की प्रतिक्रिया
अतिक्रमणकारियों का दोबारा कब्जा हो गया है. यह जानकारी नहीं है. जानकारी मिलेगी, तो हटायेंगे. अतिक्रमण हटाने का जिम्मा निगम का है.
जितेंद्र, प्रभारी थानाध्यक्ष, कंकड़बाग
अतिक्रमणकारी मौका देख कर दुकान लगा दे रहे हैं. एसकेपुरी थाना के साथ ज्वाइंट टीम बना कर अभियान चलायेंगे.
मनोज मोहन, थानाध्यक्ष, बुद्धा कॉलोनी
अतिक्रमण हटाना निगम का काम है. अतिक्रमण हटाने में सहयोग करते है.
सुधीर कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष, कदमकुआं
अभियान खत्म हुआ, तो स्थानीय थाना को रिपोर्ट दिया, ताकि दोबारा अतिक्रमण नहीं हो. फिर भी अतिक्रमण हो गया है. प्रमंडलीय आयुक्त से शिकायत करेंगे.
जय सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम
नगर आयुक्त को कहा गया है कि जहां-जहां दोबारा अतिक्रमण हो गया है. इसकी पूरी सूचना लिखित तौर पर हाइकोर्ट, कमिश्नर, डीआइजी व एसएसपी को दें. कार्रवाई की जायेगी.
आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें