वहीं, आइजीआइएमएस के प्रिंसिपल डॉ उदय कुमार ने कहा कि आइडीपीडी की टीम गांवों में जाकर लोगों को न्यूक्लियर रेडिएशन से होनेवाले दुष्परिणाम के बारे में बतायेगी. साथ ही वहां सौर ऊर्जा और वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक करेगी. डॉ उदय ने कहा कि गांव के लोगों के साथ ही पीएचसी आदि जगहों पर काम करनेवाले डॉक्टरों को भी न्यूक्लियर रेडिएशन के बारे में जानकारी दी जायेगी.
Advertisement
आइडीपीडी लेगा सूबे के पांच गांवों को गोद
पटना: इंडियन डॉक्टर फॉर पीस एंड डेवलेपमेंट (आइडीपीडी) बिहार के पांच गावों को गोद लेगा. इन गांवों में संगठन की ओर से पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि सुविधाओं पर काम किया जायेगा. उक्त बातें आइजीअाइएमएस ऑडिटोरियम में आयोजित 10वां कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में रविवार को आइडीपीडी के जनरल सेक्रेटरी डॉ सत्यजीत कुमार ने कहीं. […]
पटना: इंडियन डॉक्टर फॉर पीस एंड डेवलेपमेंट (आइडीपीडी) बिहार के पांच गावों को गोद लेगा. इन गांवों में संगठन की ओर से पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि सुविधाओं पर काम किया जायेगा. उक्त बातें आइजीअाइएमएस ऑडिटोरियम में आयोजित 10वां कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में रविवार को आइडीपीडी के जनरल सेक्रेटरी डॉ सत्यजीत कुमार ने कहीं. पूरे भारत सहित सार्क देशों से आये डॉक्टरों को संबोधित करते हुए डॉ सत्यजीत ने कहा कि बिहार के पांच गांव जहां, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की कमी है उन गांवों को गोद लेकर आइडीपीडी की टीम मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार पर दबाव बनायेगी.
वहीं, आइजीआइएमएस के प्रिंसिपल डॉ उदय कुमार ने कहा कि आइडीपीडी की टीम गांवों में जाकर लोगों को न्यूक्लियर रेडिएशन से होनेवाले दुष्परिणाम के बारे में बतायेगी. साथ ही वहां सौर ऊर्जा और वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक करेगी. डॉ उदय ने कहा कि गांव के लोगों के साथ ही पीएचसी आदि जगहों पर काम करनेवाले डॉक्टरों को भी न्यूक्लियर रेडिएशन के बारे में जानकारी दी जायेगी.
इसके लिए आइडीपीडी टीम तैयार कर रही है. आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह ने कहा कि आइडीपीडी की तरह सभी संस्था को इस तरह का काम करना चाहिए.
डॉ जोगिंदर बने आइडीपीडी के अध्यक्ष
कार्यक्रम के समापन पर आइडीपीडी के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. इसमें सर्वसम्मति से जम्मू मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ जोगिंदर सूदन को आइडीपीडी का अध्यक्ष चुना गया. डॉ जोगिंदर ने डॉ एमएस चावला का स्थान लिया है. डॉ चावला लगातार 20 साल तक आइडीपीडी के अध्यक्ष रहे. वहीं, डॉ सत्यजीत कुमार और डॉ अरुण मित्रा को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है. \
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement