Advertisement
जीविका मिशन के लिए जिला स्तर पर बनेगी समन्वय समिति
पटना़ : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का राज्य के सभी जिलों व प्रखंड़ों में क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर समन्वय के लिए जिला परियोजना प्रबंधक तथा विशेषज्ञों की टीम है. प्रखंड स्तर पर क्रियान्वयन के लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक के साथ क्षेत्रीय समन्वयको एवं सामुदायिक समन्वयकों की टीप कार्यरत है. मिशन के कार्यान्वयन की […]
पटना़ : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का राज्य के सभी जिलों व प्रखंड़ों में क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर समन्वय के लिए जिला परियोजना प्रबंधक तथा विशेषज्ञों की टीम है.
प्रखंड स्तर पर क्रियान्वयन के लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक के साथ क्षेत्रीय समन्वयको एवं सामुदायिक समन्वयकों की टीप कार्यरत है. मिशन के कार्यान्वयन की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों तथा विभागीय योजनाओं के साथ समन्वय के लिए जिला स्तर पर जिला समन्वय समिति का गठन किया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों व उप विकास आयुक्तों को निर्देश दिया है.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर गठित होनेवाली कमेटी के अध्यक्ष संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे जबकि उप विकास आयुक्त इसके संयोजग सह सदस्य सचिव होंगे. इस कमेटी में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता,बैंकिंग, जिला विकास प्रबंधक,नाबार्ड, निदेशक आर-सेटी, एनजीओ के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे, जबकि जिला परियोजना पदाधिकारी, जीविका को इस कमेटी का समन्वयक होंगे.
यह कमेटी मिशन के अंतर्गत जीविका की जिला इकाई की वार्षिक कार्य योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मार्गदर्शन देगी. सरकार व सरकारी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का समन्वय करेगी जिससे कि विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण समुदाय को मिल सके. इस समिति की बैठक दो माह में एक बार होगी. यह स्वयं सहायता समूहों का गठन, बचत खाता खोलने, बैंक क्रेडिट लिंकेज व ब्याज अनुदान के साथ ग्राम संगठन व संकुल स्तरीय संगठन के संबंधित बिंदुओं पर विचार विमरश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement