Advertisement
बैंकों में 22 से 27 तक रहेगी छुट्टी, चैंबर ने की छुट्टियां घटाने की अपील
चैंबर चिंतित, केंद्र और राज्य सरकार से दो दिन बैंक खुले रखने का आदेश देने की अपील की पटना : कमर्शियल बैंकों में 22 से 27 मार्च तक छुट्टी होगी. बिहार चैंबर आॅफ कामर्स ने बैंकों में इतने लंबे अवकाश पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इससे राज्य की व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित होंगी. […]
चैंबर चिंतित, केंद्र और राज्य सरकार से दो दिन बैंक खुले रखने का आदेश देने की अपील की
पटना : कमर्शियल बैंकों में 22 से 27 मार्च तक छुट्टी होगी. बिहार चैंबर आॅफ कामर्स ने बैंकों में इतने लंबे अवकाश पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इससे राज्य की व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित होंगी. चैंबर ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और आरबीआइ और एसबीआइ को पत्र लिखकर इनमें से दो दिन बैंक खुला रखने की अपील की है.
अध्यक्ष आेपी साह ने कहा कि इसी महीने लेखा वर्ष समाप्त होना है. एेसी परिस्थिति में व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के राजस्व ग्रहण पर भी बंदी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि 22 मार्च से तो विधिवत अवकाश है लेकिन बहुत से बैंक कर्मचारी 21 मार्च को भी छुट्टी लेना चाहेंगे, ताकि वे 20 मार्च से ही छुट्टी का लाभ ले सकें. इस तरह 20 से 27 तक बैंकिंग का काम कराना मुश्किल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement