Advertisement
फेविकोल के जोड़ से ‘तोड़’ लिया एटीएम
पटना : जालसाज एटीएम के अंदर पिन फंसा कर दूसरों के रुपये निकाल लेते थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जक्कनपुर पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड में सक्रिय गिरोह के दो सदस्य रजनीकांत (बारकैल डुमरी, फतेहपुर, पटना) व निखिल राज उर्फ सोनू राय (हसुआ, नालंदा) को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से चार […]
पटना : जालसाज एटीएम के अंदर पिन फंसा कर दूसरों के रुपये निकाल लेते थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जक्कनपुर पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड में सक्रिय गिरोह के दो सदस्य रजनीकांत (बारकैल डुमरी, फतेहपुर, पटना) व निखिल राज उर्फ सोनू राय (हसुआ, नालंदा) को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से चार एटीएम कार्ड, दो महंगे मोबाइल, क्लब सिनेपोलिस का कार्ड, महंगे कपड़े और पांच हजार नकद बरामद किये गये हैं. इनके एकाउंट में भी लाखों रुपये हैं, जिसे जब्त करने के लिए बैंक प्रशासन से पुलिस ने आग्रह किया है. इस गिरोह की खासियत यह है कि ये लोग दो-तीन घटनाओं को अंजाम देने के बाद निकल जाते हैं.
हालांकि इनकी तसवीर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरेे में आ चुकी थी, जिसके कारण दोनों पकड़े गये. एटीएम जालसाजी की लगातार आ रही शिकायतों के बाद पुलिस की टीम सादे वेश में एटीएम के इर्द-गिर्द नजर रख रही थी. पुलिस के पास कुछ एटीएम जालसाज के फोटो मिल चुके थे. इसी बीच ये लोग मीठापुर बस स्टैंड के पास एटीएम में पहुंचे और फिर पकड़े गये.
कैंसिल बटन कर देते थे जाम : यह गिरोह वैसे एटीएम केंद्र को निशाना बनाता था, जहां निकासी की दो-तीन मशीनें लगी रहती थीं. एटीएम के अंदर पहले ही रुपये निकासी की जगह पर अंदर से इस तरह से पिन लगा देते थे कि वह बाहर से नजर नहीं आता था. इसके साथ ही कैंसिल बटन पर फेविकोल लगा कर उसे जाम कर देते थे. इससे वह काम करना बंद कर देता था
इसके बाद जैसे ही कोई पैसा निकालने के लिए पहुंचता था और आवश्यक प्रक्रिया करता था, तो पिन फंसा होने के कारण पैसा नहीं निकाल पाता था. बगल में ही मौजूद जालसाज वहां पहुंचते और उस व्यक्ति को बगल की एटीएम को ट्राइ करने के लिए कहते. चूंकि कैंसिल बटन खराब होता था, जिसके कारण उक्त व्यक्ति कैंसिल भी नहीं कर पाता था और वह जैसे ही दूसरी एटीएम के पास जाता, वैसे ही उक्त जालसाज पिन निकाल कर पैसा निकाल लेता था. इसके अलावा इस गिरोह ने एटीएम के पासवर्ड को छुप कर देखने के बाद उससे हजारों की ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement