Advertisement
15 फरवरी से युवक गायब, परिजनों ने थाने का किया घेराव
पटना : पीरबहोर थाने की सब्जीबाग कॉफी हाउस गली निवासी मो ऐनुल का पुत्र मो शाहनबाज उर्फ गोलू 15 फरवरी से लापता है. पुलिस को अब तक किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है. युवक के अब तक नहीं आने से घरवाले अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. ऐसे में पुलिस पर कार्रवाई […]
पटना : पीरबहोर थाने की सब्जीबाग कॉफी हाउस गली निवासी मो ऐनुल का पुत्र मो शाहनबाज उर्फ गोलू 15 फरवरी से लापता है. पुलिस को अब तक किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है.
युवक के अब तक नहीं आने से घरवाले अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. ऐसे में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को गोलू के परिजन सड़क पर उतर पड़े और पीरबहोर थाने का घेराव किया. उन लोगों ने प्रदर्शन व नारेबाजी भी की. परिजनों को आरोप था कि पुलिस घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके कारण गोलू के संबंध में जानकारी नहीं मिल पायी है.
मो ऐनुल ने बताया कि गोलू 15 फरवरी को अपने घर से साथियों के साथ निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है. काफी मशक्कत के बाद 18 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इसके बाद उन लोगों ने काली घाट जाकर मामले की जानकारी ली थी, तो पता चला था कि उस दिन कुछ नाविक उसके बेटे को उठा कर अपने साथ गंगा नदी में ले गये थे. उस दौरान गोलू के साथ मोनू व मन्नू भी मौजूद थे. उन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement