Advertisement
मसौढ़ी में नकली सरसों तेल बनाने की फैक्टरी पकड़ायी
मसौढ़ी : एसडीओ आनंद शर्मा ने बीते गुरुवार की देर रात धनरूआ थाना के विरंचिया मोड़ के पास स्थित नकली सरसो तेल बनाने की फैक्टरी सह गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी में पैक किया हुआ 15 किलो नकली 46 टीन सरसों तेल, केमिकल,एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान का स्टीकर लगा हुआ 134 खाली टीन व छह सौ […]
मसौढ़ी : एसडीओ आनंद शर्मा ने बीते गुरुवार की देर रात धनरूआ थाना के विरंचिया मोड़ के पास स्थित नकली सरसो तेल बनाने की फैक्टरी सह गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी में पैक किया हुआ 15 किलो नकली 46 टीन सरसों तेल, केमिकल,एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान का स्टीकर लगा हुआ 134 खाली टीन व छह सौ विभिन्न तेल कंपनियों के स्टीकर बरामद किये गये. देर रात तक जारी छापेमारी के दौरान पटना से पहुंचे खाद्य इंस्पेक्टर व खाद्य संरक्षण अधिकारी जांच के लिए नमूने ले गये.
हालांकि, अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गया. कारोबारी थाना क्षेत्र के कैलूचक निवासी विजय कुमार साव व मकान मालिक कपिल यादव समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीओ आनंद शर्मा ने बताया कि बीते गुरुवार की रात उन्हें सूचना मिली कि विरंचिया मोड़ के पास स्थित एक मकान में नकली सरसों तेल बना कर बाहर भेजा जाता है. उन्होंने कार्रवाई कर वहां छापेमारी की.
बंद फैक्टरीके शटर को गैस कटर से काटा गया और उसके अंदर जाने पर मौके पर 50 लीटर के आठ गैलन में तेल भरे थे और हरेक गैलन में दो हजार लीटर तेल था. इसके अलावा गोदाम में 15 किलो का 46 टीन तेल पैक कर रखा हुआ था और हरेक टीन पर स्टार मुकेश ऑयल प्राइवेट लिमिटेड, इंड्रस्टियल एरिया,खिरतार (राजस्थान) अंकित था. वहां खाली पड़े नौ सौ टीन पर विजय प्रताप फ्राइ ऑयल ,डबल शहनाई, क्रांति ब्रांड व स्टार ब्रांड अंकित था.
134 टीन पर डबल सहगल राजस्थान अंकित था.
मौके से प्रीमियम सरसों तेल 30 एम शहनाई,केसब घानी के 6 सौ स्टीकर व केमिकल भी बरामद किये गये. एसडीओ की सूचना पर मौके पर पहुंचे खाद्य इंसपेक्टर सुदामा चौधरी व खाद्य संरक्षण अधिकारी,पटना ने जांच के लिए छह शीशी में तेल का नमूना लिया.
पूर्व में भी हो चुकी है छापेमारी
पूर्व में भी नकली सरसों तेल बना कर बेचने के आरोप में जेल जा चुका है विजय साव. फिलहाल वह जमानत पर है. गौरतलब है कि तत्कालीन एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बीते 18 सितंबर को इसी प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर नकली सरसों तेल पकड़ा था और इस संबंध में धनरूआ थाना में कांड संख्या-307/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में विजय कुमार साव गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement