29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण में 2173 ने भरा परचा

पंचायत चुनाव : नामांकन दाखिल करने के दौरान दानापुर व मनेर में प्रत्याशियों की भीड़ पटना : राज्य के पहले चरण में राज्य के 38 जिलों में विभिन्न पदों पर 2173 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के पास मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद के कुल 42 प्रत्याशियों ने जबकि पंचायत […]

पंचायत चुनाव : नामांकन दाखिल करने के दौरान दानापुर व मनेर में प्रत्याशियों की भीड़
पटना : राज्य के पहले चरण में राज्य के 38 जिलों में विभिन्न पदों पर 2173 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के पास मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद के कुल 42 प्रत्याशियों ने जबकि पंचायत समिति के 339 प्रत्याशियों नें नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसी तरह से मुखिया के लिए 598, सरपंच के 162, ग्राम पंचायत सदस्य के 837 और ग्राम कचहरी के 195 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
दानापुर : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को जिला पर्षद सदस्य पद के लिए दानापुर दक्षिण क्षेत्र से एक और मनेर पूर्वी क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी भुनेश्वर प्रसाद व अवर निर्वाचन पदाधिकारी पूनम सिंह के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया़ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि जिला पर्षद सदस्य के लिए नामांकन के प्रथम दिन दानापुर दक्षिण क्षेत्र से मुकेश कुमार व मनेर पूर्वी क्षेत्र से कांति राय व सुनीता देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया किया है़
वहीं, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन मुखिया समेत विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया है़ श्री कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतों से नौ प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है़ इनमें जमसौत पंचायत से सतीश कुमार व राकेश कुमार, मुबारकपुर -रघुरामपुर से पतासी देवी, कासीमचक से वर्तमान मुखिया प्रभा राय, गंगहरा से वर्तमान मुखिया योगेंद्र राय, लखनी बिगहा से नरेश चौधरी व जमालुद्दीनचक से सुलेखी देवी समेत दो अन्य प्रत्याशी शामिल है़
पंचायत समिति सदस्य के लिए विभिन्न पंचायतों में पांच ,वार्ड सदस्य के लिए दस व सरपंच के लिए दो लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया . मनेर. गुरुवार को मनेर प्रखंड मुख्यालय के सभागर में पहले दिन कई मुखिया, पंसस, सरपंच व वार्ड के प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. मुखिया पद के प्रत्याशी किरण देवी मगरपाल पंचायत, कौशल्या देवी दरवेशपुर उत्तरी पंचायत, विनोद कुमार किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत, सुनीता देवी माधोपुर पंचायत, सजींद्र राम सादिकपुर पंचायत, रूबी देवी शेरपुर पूर्वी पंचायत, प्रिया कुमारी रामपुर तौफिर पंचायत, निर्मला देवी ग्यासपुर पंचायत, सुनीता देवी शेरपुर पश्चिमी पंचायत, रेखा राय शेरपुर पूर्वी पंचायत, सुमंती देवी शेरपुर पूर्वी पंचायत, चुनमुनिया देवी शेरपुर पश्चिमी पंचायत, सारिका देवी शेरपुर पूर्वी पंचायत, रीता देवी खासपुर पंचायत.
पंसस पद के प्रत्याशी: जगवंती देवी किता चौहतर पश्चिमी पंचायत भाग दो, उषा देवी ग्यासपुर पंचायत, यदू प्रसाद सिंह दरवेशपुर उतरी, सीमा देवी ब्यापुर पूर्वी, शंकर राय शेरपुर पश्चिमी , श्रीभगवान सिंह यादव शेरपुर पश्चिमी पंचायत, विजय मिश्र शेरपुर पूर्वी, बबन साव शेरपुर पूर्वी भाग 2, अरुण मिस्त्री शेरपुर पूर्वी भाग 2.
सरपंच पद के प्रत्याशी : उर्मिला देवी शेरपुर पूर्वी, राम लड्डु सिंह दरवेशपुर उतरी.
वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी : ग्यासपुर के वार्ड 10 से बलराम कुमार, सुअरमरवां के वार्ड दो से योगेंद्र कुमार, वार्ड चार से नीतू कुमारी, किता चौहत्तर पूर्वी के वार्ड अाठ से ब्रहमदेव राय, ब्यापुर वार्ड 15 से इंद्रजीत राय, कांति देवी, बांक के वार्ड 15 से दिलीप कुमार, किता चौहतर मध्य के वार्ड तीन से शबनम खातुन, दरवेशपुर उतरी वार्ड आठ से मंजू देवी, वार्ड नौ से दीपू कुमार, शेरपुर पूर्वी वार्ड 12 से रामदास प्रसाद, वार्ड 14 से धर्मवीर सिंह, वार्ड 16 से रामजी महतो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें