35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कंट्रोल रूम से फुटेज चोरी

बाइक में बोलेरो की टक्कर का वीडियो फुटेज गायब, दुर्घटना में हुई थी युवक की मौत नितिश पटना : तारीख : नौ सितंबर 2015. समय : दो बज कर छह मिनट. स्थान : मीठापुर आरओबी. बोलेरो ने बाइक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. बाइक असंतुलित होकर रेलिंग से टकरायी और इसे चला रहे […]

बाइक में बोलेरो की टक्कर का वीडियो फुटेज गायब, दुर्घटना में हुई थी युवक की मौत
नितिश
पटना : तारीख : नौ सितंबर 2015. समय : दो बज कर छह मिनट. स्थान : मीठापुर आरओबी. बोलेरो ने बाइक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. बाइक असंतुलित होकर रेलिंग से टकरायी और इसे चला रहे ट्रांसपोर्टर परमानंद सिंह (36 साल) पुल से नीचे गिर गये और उनकी मौत हो गयी. उनके चचेरे भाई बबलू सिंह पुल पर ही गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. उस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे. जब इसे खंगाला गया तो उसमें से घटना का पूरा फुटेज ही गायब मिला. घटना से पहले और बाद के वीडियो फुटेज मौजूद हैं. मृतक के परिजन ने पटना पुलिस कंट्रोल रूम पर फुटेज से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
घटना से पहले और बाद के फुटेज हैं मौजूद
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दो बजे से 2.05 बजे तक का फुटेज है. यहां से 2.12 बजे तक कुल सात मिनटों का फुटेज गायब है. 2.12 बजे के बाद का फुटेज भी उपलब्ध है. उपलब्ध फुटेज में बाइक आते हुए दिख रही है, लेकिन टक्कर के दृश्य गायब हैं.
परमानंद सिंह के पिता लालकृष्ष्ण सिंह ने एसएसपी मनु महाराज से मिल कर संदेह व्यक्त किया कि वह बोलेरो किसी दबंग का था और उसने ही मिलीभगत से फुटेज हटवा दिया. एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं.
घटनास्थल पर मौजूद थे पुलिसकर्मी
लालकृष्ण सिंह ने बताया कि उस दुर्घटना में उनके बेटे की बाइक बोलेरो में आगे से फंस गयी थी. घटना के तुरंत बाद बोलेरो से तीन व्यक्ति नीचे उतरे और बाइक को हटाने के बाद भाग गये. उस वक्त पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
काम खत्म कर लौट रहे थे दोनों भाई
गत वर्ष नौ सितंबर को परमानंद सिंह व बबलू सिंह अपना काम खत्म कर पैशन प्रो बाइक (बीआर 01 बीएस-4231) से बेऊर के सत्तर फीट द्वारिकापुरी स्थित अपने आवास पर जाने के लिए मीठापुर आरओबी पर चढ़े थे. इसी बीच पीछे से काफी तेज गति से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. परमानंद सिंह उछल कर पुल से नीचे आ गिरे, जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं, बबलू पुल पर ही गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें