35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस में खुला एटीएम

लोहिया नगर शाखा में शुरू हुई सुविधा, अब डाकघर के खाताधारी भी उठा सकेंगे एटीएम का लाभ पटना : राजधानी के पाटलिपुत्र कॉलोनी व लोहिया नगर शाखा में मंगलवार को एटीएम मशीन का उद्घाटन किया गया. डाकघर खाताधारी भी इस एटीएम का प्रयोग कर सकेंगे. चीफ पोस्टमास्टर जनरल वसुमित्र ने पाटलिपुत्रा में नेहरू नगर निवासी […]

लोहिया नगर शाखा में शुरू हुई सुविधा, अब डाकघर के खाताधारी भी उठा सकेंगे एटीएम का लाभ
पटना : राजधानी के पाटलिपुत्र कॉलोनी व लोहिया नगर शाखा में मंगलवार को एटीएम मशीन का उद्घाटन किया गया. डाकघर खाताधारी भी इस एटीएम का प्रयोग कर सकेंगे. चीफ पोस्टमास्टर जनरल वसुमित्र ने पाटलिपुत्रा में नेहरू नगर निवासी ग्राहक उर्मिला सिन्हा को पहला एटीएम कार्ड सौंपा. इस मौके पर डाक निदेशक (मुख्यालय) अदनान अहमद, वरीय अधीक्षक आरवी चौधरी, सहायक निदेशक राजदेव प्रसाद, डाक निरीक्षक अनिल कुमार व पोस्ट मास्टर अमित कुमार मौजूद रहे.
चीफ पोस्टमास्टर ने बताया कि डाकघर में बड़े स्तर पर तकनीक का प्रयोग हो रहा है, ताकि डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार किया जा सके. उन्होंने कहा कि अब तक करीब 18 हजार से अधिक डाकघरों को सीबीएस पर लाया जा चुका है. जल्द ही डाकघरों में एक हजार एटीएम खोल लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में डाकघर के बैंकिंग सॉल्यूशन के तहत मोबाइल बैंकिंग एवं इंटरनेट बैंकिंग की भी शुरुआत हुई है. इंश्योरेंस की सुविधाओं एवं सेवाओं को भी पूरे बिहार में ऑनलाइन कर दिया गया है. कोई कहीं से भी अपना प्रीमियम जमा कर सकता है और अपनी जीवन बीमा का लाभ उठा सकता है.
पीएमसीएच इमरजेंसी में इलाज करानेवाले मरीजों को अब फ्री में इंसुलिन दी जायेगी. इसके अलावे 15 एंटीवाइटिक की मांग भी प्रधान सचिव के माध्यम से की गयी है. तत्काल में इमरजेंसी में 123 दवाइयां मौजूद हैं. जिसमें 15 नयी दवाइयां जुड़ जायेगी और यह सुविधा 15 मार्च से मिलने लगेगी. इमरजेंसी में गंभीर रोगी भर्ती होते हैं और आवश्यक दवा उपलबध नहीं होने पर इलाज प्रभावित होता है. इमरजेंसी में ड्यूटी करनेवाले चिकित्सकों की मांग पर यह निर्णय लिया गया है कि अब दवा का किट तैयार रखा जायेगा, जो दवा काउंटर पर उपलब्ध होगा.
इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को अधिक-से-अधिक दवा मिले. इसको लेकर प्रधान सचिव को एक लिस्ट भेजी गयी थी. इसमें इंसुलिन वाले मरीजों को बाहर से दवा लानी पड़ती है. दवाओं की सूची प्रधान सचिव को भेज दी गयी है और 15 मार्च से यह सुविधा अस्पताल में मिलने लगेगी.
डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें