36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉल प्लाजा के कर्मियों से मारपीट, सात धराये

पटना सिटी : दीदारगंज टॉल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घायल कर्मचारियों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. टॉल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात 50–60 की […]

पटना सिटी : दीदारगंज टॉल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घायल कर्मचारियों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी.
टॉल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात 50–60 की संख्या में स्थानीय ट्रैक्टर चालक रंगदारी करते हुए बिना टॉल टैक्स दिये अपने ट्रैक्टर को पार कराना चाह रहे थे, जिसका टॉल कर्मचारी अरविंद कुमार व अभिमन्यु कुमार ने विरोध किया. विरोध करने के कारण उन दोनों कर्मचारियों के साथ वे लोग मारपीट करने लगे. हल्ला–हंगामा व मारपीट को देखते हुए कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आते ही मारपीट करनेवाले ट्रैक्टर चालक भागने लगे.
इस दौरान सात लोग पकड़े गये. इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सतीश राय, संजय कुमार, दीना कुमार, सतीश कुमार, इंद्रजीत कुमार, गोलू कुमार व मनोज राय को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.अन्य फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके से सात मोटरसाइकिलें भी जब्त की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें