Advertisement
किसने मारा अंचल को बनी पहेली, नाना गिरफ्तार
बख्तियारपुर : 10 वर्षीया बच्ची की हत्या के मामले में परिजनों के परस्पर विरोधी बयान से शक की सूई परिजनों की ओर ही घूमती नजर आ रही है. मृतका अंचल की मां विभा देवी व नाना उमेश मिश्र ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में व्याप्त अंतर्विरोध को लेकर मंगलवार को […]
बख्तियारपुर : 10 वर्षीया बच्ची की हत्या के मामले में परिजनों के परस्पर विरोधी बयान से शक की सूई परिजनों की ओर ही घूमती नजर आ रही है. मृतका अंचल की मां विभा देवी व नाना उमेश मिश्र ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में व्याप्त अंतर्विरोध को लेकर मंगलवार को ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद ने मृतका अंचल के नाना उमेश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में थाने में प्रेसवार्ता में ग्रामीण एसपी ने बताया कि अंचल हत्याकांड में मृतका की मां विभा देवी ने जहां घटना के दिन रविवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी, वहीं मंगलवार को उसने बताया कि जब वह 15 मिनट के लिए घर से बाहर गयी तथा जब लौटी तथा दरवाजा खुलते ही घर में मौजूद नौकर फरार हो गया. घर में जाने पर यह पता चला कि उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी थी, जबकि मृतका के नाना उमेश मिश्र का कहना है कि नौकर जिसका नाम रवि है, उसने मेरी नतिनी की हत्या कर दी.
हत्या के दौरान नौकर के कपड़े पर खून के छींटे पड़ गये जिसे धोकर व नौकर को नहला कर मैंने भगा दिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि नतिनी के हत्यारे को इस तरह नहला- धुला कर भगा दिया जाना अपने आप में अजीबोगरीब प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि अभी सब कुछ स्पष्ट नहीं है, पर दोनों के परस्पर विरोधी बयान से इतना स्पष्ट जरूर है कि हत्या परिजनों द्वारा ही गयी प्रतीत हो रही है. हत्या के कारणों के संबंध में ग्रामीण एसपी ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि मृतका कोई ऐसी महत्वपूर्ण घटना की राजदार रही होगी, जिसे परिजन राज ही रखना चाहते थे.
राज को खुलने के भय से परिजनों ने अंचल की हत्या कर दी. दिलचस्प बात यह भी है कि नौकर रवि कहां का रहनेवाला था तथा उसके माता- पिता कौन हैं यह मृतका की मां और नाना को मालूम नहीं है. पड़ोसियों की मानें, तो नौकर करीब 35–40 वर्ष का था तथा वह अत्यंत मंदबुद्धि का था.
घटना का प्रत्यक्षदर्शी होने के कारण मृतका के परिजनों ने राज खुल जाने के भय से उसे नहला धुला कर भगा दिया. विदित हो कि घटना के दिन अंचल की मां ने किसी नौकर के संबंध में कोई जिक्र नहीं किया था.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि फाॅरेंसिक जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले के पूर्ण रूप से स्पष्ट होने की संभावना है. पुलिस गिरफ्तार नाना से पूछताछ कर रही है. मौके पर एएसपी मनोज कुमार तिवारी , थानाध्यक्ष अजय कुमार व अवर निरीक्षक रितेश कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement