Advertisement
पीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर में हाइअलर्ट
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर सुरक्षा को लेकर हाइअलर्ट जारी किया गया है. शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार अपने-अपने इलाके के होटल-लॉज में चेकिंग करा रहे हैं. पहले इंट्री रजिस्टर देखा जा रहा है और शक होने पर पुलिस बुक कराये गये कमरे की तलाशी ले रही है. इसमें दो या […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर सुरक्षा को लेकर हाइअलर्ट जारी किया गया है. शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार अपने-अपने इलाके के होटल-लॉज में चेकिंग करा रहे हैं. पहले इंट्री रजिस्टर देखा जा रहा है और शक होने पर पुलिस बुक कराये गये कमरे की तलाशी ले रही है.
इसमें दो या दो से अधिक लोगों द्वारा बुक कराये गये एक ही रूम को विशेष तौर पर चेक किया जा रहा है. इसमें 35-40 एज ग्रुप वालों पर खासी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तलाश जारी है. इसमें थाने की पुलिस के अलावा आरएएफ के अतिरिक्त बल काे लगाया गया है.
दरअसल पटना हाइकोर्ट के शताब्दी समारोह में 12 फरवरी को शिरकत कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एसएसपी मनु महाराज ने पहले बैठक की. इसके बाद थानेदाराें को अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसमें गांधी मैदान, कोतवाली, कदमकुआं, जक्कनपुर, कंकड़बाग, शास्त्रीनगर तथा एयरपोर्ट के थानेदारों को होटल व लॉज की गहन तलाशी के निर्देश दिये गये हैं. थाने की पुलिस आरएएफ बल के साथ तलाशी ले रही है. सभी होटल मालिकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के होटल में आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाये. इसके अलावा पुलिस सुबह-शाम होटल के इंट्री रजिस्टर को देख रही है. बुक कराये गये रूम को भी खोल कर तलाशी ली जा रही है. यह चेकिंग अभियान पीएम के आने तक जारी रहेगा. सुरक्षा जांच की मॉनीटरिंग एसएसपी खुद कर रहे हैं.
रेल एसपी के निर्देश पर पटना जंकशन पर भी चेकिंग की जा रही है. संदिग्ध व्यक्ति व लावारिस सामान पर पुलिस की नजर है. डोरमेट्री की भी जांच हो रही है. पिछले लाेकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में गांधी मैदान में ब्लास्ट की हुई घटना के बाद एहतियात के तौर पर इस बार हाइअलर्ट जारी किया गया है.
12 को हाजीपुर से विभिन्न रेल परियाेजनाओं का उद्घाटन करेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय बिहार दौरा मार्च को होगा. श्री मोदी के बिहार दौरा के कार्यक्रम को पीएमओ ने स्वीकृत कर लिया है. इस संबंध में पीएमओ से राज्य के मुख्य सचिव और कैबिनेट विभाग को सूचना भेजी है. पीएमओ का यह सूचना मंगलवार को कैबिनेट विभाग और मुख्य सचिव के कार्यालय को मिल गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर से ही विभिन्न परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री के हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम की पुष्टी मुख्य सचिव अंजनी कुृमार सिंह ने की है. पीएम के बिहार दौरा की तैयारी की समीक्षा बुधवार को मुख्य सचिव करेंगे.
समारोह में पीएम होंगे शामिल
उच्च न्यायालय के 12 मार्च को होने जा रहे शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इसमें सभी राज्यों के मुख्य न्यायाधीश को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री इस विशेष समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 12 बजे उड़ान भरेंगे और दोपहर करीब दो बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे वे समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. समारोह में वे एक घंटा तक रुकेंगे. इसके बाद वे समारोह स्थल से सीधा पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर करीब साढ़े तीन बजे दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के सभी खास इंतजाम करने की हिदायद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य पुलिस को दे दी है. सुरक्षा इंतजाम की तैयारी अभी से शुरू कर दी जायेगी. साथ ही सभी खुफिया और पुलिस को पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. गौरतलब है कि बिहार चुनाव के बाद यह पहला मौका है, जब पीएम किसी सरकारी या गैर-सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने बिहार आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement