Advertisement
100 करोड़ रुपये से जगमग होगा प्रकाशोत्सव
बजट 2016-17. जनवरी 2017 में मनाये जानेवाले गुरु गोविंद सिंह के 350वां प्रकाशोत्सव के लिए किया गया प्रावधान आम बजट पर हर सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों और आम जनता ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. किसी ने इसे गरीबों के फायदे वाला बजट बताया, तो किसी ने इसे आम लोगों पर अितरिक्त कर की मार बताया. […]
बजट 2016-17. जनवरी 2017 में मनाये जानेवाले गुरु गोविंद सिंह के 350वां प्रकाशोत्सव के लिए किया गया प्रावधान
आम बजट पर हर सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों और आम जनता ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. किसी ने इसे गरीबों के फायदे वाला बजट बताया, तो किसी ने इसे आम लोगों पर अितरिक्त कर की मार बताया. हालांकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने को अधिकतर ने निराशाजनक बताया है.
बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया…
पटना : सिखों के दसवें गुरु महाराज गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव की तैयारियों में अब केंद्र सरकार ने भी हाथ बढ़ाया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे जनवरी, 2017 में होने वाले प्रकाशोत्सव में सुविधाओं का स्तर सुधरने की उम्मीद है.
इस राशि से पटना सिटी में विकास के और भी काम होंगे. राज्य सरकार ने इसकी तैयारियों को लेकर एक साल से भी ज्यादा समय पहले से कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी थी. हर विभाग के लिए अलग योजना है, जिसके तहत तय समय से काम होने हैं. रोड निर्माण, बिजली, पर्यटन, हेरिटेज, पुलिस हर विभाग इस काम में जुटा हुआ है. कमिश्नर आनंद किशोर को महाेत्सव के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया है
कार्ययोजना में ये शामिल
सिटी इलाके में सड़क निर्माण एलइडी स्ट्रीट लाइट हाइ मास्ट लाइट लगाना हर सड़क पर डिवाइडर सिटी में नाला निर्माण सिटी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा गुरु गोविंद सिंह पथ को फोर लेन बनाना टेंट सिटी के पास हेलीपैड गंगा एक्सप्रेस-वे को पूरा करना सात स्थानों पर पार्किंग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement