Advertisement
केंद्र ने पेश किया कृषि स्पेशल बजट : मांझी
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोराच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आम बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह कृषि स्पेशल बजट है. गांव, गरीब और कृषि के दृष्टिकोण से ये ऐतिहासिक बजट है. सिंचाई, भंडारण, […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोराच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आम बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह कृषि स्पेशल बजट है. गांव, गरीब और कृषि के दृष्टिकोण से ये ऐतिहासिक बजट है.
सिंचाई, भंडारण, फसल बीमा, डायरेक्ट सब्सिडी हर गांव में बिजली, डेयरी, दाल की कालाबाजारी रोकने के लिए बफर स्टॉक जैसी योजनाओं से देश का कृषि क्षेत्र सुगम और समृद्ध होगा. इससे देश के विकास की गति और बढ़ेगी. इसके अलावे बजट में किशोरों की शिक्षा, युवाओं के कौशल, महिला सशक्तिकरण, मध्यम वर्ग, चिकित्सा, रोजगार, दलितों व मनरेगा मजदूरों को विशेष ध्यान दिया गया है.
पर कपड़ा पर टैक्स बढ़ाने पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. सूती कपड़ों पर टैक्स बढ़ाये जाने से गरीब जनता प्रभावित होगी. इसलिए सिर्फ महंगे कपड़ों पर टैक्स बढ़ाये जाने पर केन्द्र सरकार विचार करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement