Advertisement
प्रथम श्रेणी की छात्रवृत्ति न देने के लिए ली जा रही है टाइट परीक्षा
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि नहीं देने के लिए कड़ाई से परीक्षा ले रही है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटी कैमरा लगाये गये हैं. सरकार को यह बताना चाहिए कि साल […]
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि नहीं देने के लिए कड़ाई से परीक्षा ले रही है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटी कैमरा लगाये गये हैं.
सरकार को यह बताना चाहिए कि साल भर पढ़ाई क्यों नहीं हुई. शिक्षकों के नहीं रहने और पढ़ाते वक्त कितने सीसीटी कैमरे लगाये गये थे. पढ़ाई करायी नहीं और जब विद्यार्थी परीक्षा की बारी आयी तो विद्यार्थियों को तंग किया जा रहा है. पार्टी की बैठक के बाद रविवार को यादव ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं रह गया है. राज्य सरकार माफिया, अपराधियों के संरक्षण और समर्थन से चल रही है. बलात्कार के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी तीन मार्च तक नहीं हुई तो पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement