Advertisement
पगडंडी के सहारे आते-जाते हैं ग्रामीण
सुयेब खान मनेर : देश को आजाद हुए 69 वर्ष हो रहे हैं, परंतु मनेर प्रखंड में तीन ऐसे गांव हैं, जहां आज तक सड़क नसीब नहीं हुई है. मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित अदलचक, वार्ड नंबर 11 के जगंलिया टोला और किता चौहतर मध्य पंचायत का इसलामगंज गांव विकास से […]
सुयेब खान
मनेर : देश को आजाद हुए 69 वर्ष हो रहे हैं, परंतु मनेर प्रखंड में तीन ऐसे गांव हैं, जहां आज तक सड़क नसीब नहीं हुई है. मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित अदलचक, वार्ड नंबर 11 के जगंलिया टोला और किता चौहतर मध्य पंचायत का इसलामगंज गांव विकास से कोसो दूर हैं.
इसलामगंज गांव की आबादी करीब पांच हजार, जंगलिया टोला की आबादी एक हजार व अदलचक गांव की आबादी एक हजार के करीब है. अदलचक व जगंलिया टोला नगर पंचायत क्षेत्र में नाम के लिए है. अगर कार्य को देखा जाये, तो इसकी पंचायत से भी हालत बदतर है. ये गांव पेयजल, सफाई, सड़क, बिजली आदि मामलों में पिछड़े हुए हैं. इसलामगंज गांव में मुसलिम और( बनपर ) मछुआ जाति के लोग हैं, तो अदलचक व जगंलिया टोला में ज्यादातर यादव जाति के लोग निवास करते हैं.
इन गांवों में सड़क की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्रामीण पगडंडी के सहारे ही गांव में आते-जाते हैं. ग्रामीण इम्तेयाज अहमद, रामरती देवी आदि ने कहा कि बगैर सड़क के हमलोग जैसे -तैसे जिंदगी काट रहे हैं. हमलोगों को सबसे ज्यादा बरसात के मौसम में परेशानी होती है. किसी की तबीयत खराब होती है, तो उसे खटिया पर लाद कर मनेर ले जाना पड़ता है. वहीं, किता चौहत्तर मध्य पंचायत की मुखिया सुमन सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन नहीं होने के कारण सड़क निर्माण में दिक्कतें आ रही हैं. सभी जमीन प्राइवेट है, जिसकी सूचना मुख्यमंत्री, बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारियों को लिखित रूप से दी गयी है.
नपं अध्यक्षा सुशीला देवी ने बताया कि रास्ते के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण समस्या आ रही है. अदलचक गांव के लिए फंड पास हो गया है. जल्द ही पक्की सड़क बनेगी, अगर जगंलिया टोला में जमीन मिलती है, तो वहां भी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इधर, मनेर अंचलाधिकारी अंजू सिन्हा ने बताया कि उक्त गांवों में सड़क निर्माण के लिए किसी ने अब तक आवेदन नहीं दिया है़ जमीन की जरूरत है.आवेदन आने पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement