Advertisement
स्कूलों के मेन गेट पर होंगे सीसीटीवी कैमरे
क्रिश्चयन माइनोरिटी एसोसिशन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मेन इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए के लिए स्कूलों के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे स्कूल आने और यहां से जाने के क्रम में हर बच्चे पर […]
क्रिश्चयन माइनोरिटी एसोसिशन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मेन इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है
बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए के लिए स्कूलों के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे स्कूल आने और यहां से जाने के क्रम में हर बच्चे पर नजर रखी जा सकेगी. क्रिश्चयन माइनोरिटी एसोसिशन ने तमाम स्कूलों को मेन इंट्री प्वाइंट पर तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है.
पटना में अधिकांश स्कूलाें के पास अपना कनवेयेंस नहीं है. छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल के बाहर आकर अपनी सवारी में बैठते हैं. दस से पंद्रह मिनट का ऐसा समय होता है जब बच्चे बिल्कुल फ्री होते हैं. इस समय में न तो अभिभावक होते हैं और न ही टीचर्स. ऐसे में बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका बनी रहती है.
जिलाधिकारी को रिपोर्ट
स्कूल के मेन गेट पर एक कैमरा सामने की आेर और दो कैमरे अगल-बगल लगाये जायेंगे. हर स्कूल सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद इसकी जानकारी एसोसिएशन को देगा.
इसके बाद एसोसिएशन की ओर से एक रिपोर्ट तैयार कर पटना जिलाधिकारी को सूचित किया जायेगा.ज्ञात हो कि जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने तमाम स्कूलों को सीसी टीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया था. 11 फरवरी को स्कूल प्रशासक के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूलों को मेन इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा था. इसके लिए स्कूलों को 15 दिनों को समय दिया गया था.
नये सेशन के पहले लगेगा
अभी स्कूलों में परीक्षा का दौर चल रहा है. इस कारण इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम नहीं हो पा रहा है. नया सेशन शुरू होने के पहले काम पूरा हो जायेगा. एसोसिएशन के बैठक में यह निर्णय हमने लिया है. इससे संबंधित एक रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को हम देंगे.
जीजे गॉल्सट्रॉन, प्रेसिडेंट, क्रिश्चयन माइनोरिटी एसोसिएशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement