36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट प्रैक्टिसवालों पर कसेगा शिकंजा

आइजीआइएमएस . बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले बीओजी की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में फैसला लिया कि प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले सरकारी डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए टीम बनेगी पटना : प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले सरकारी डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए अलग से टीम […]

आइजीआइएमएस . बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले
बीओजी की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में फैसला लिया कि प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले सरकारी डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए टीम बनेगी
पटना : प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले सरकारी डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए अलग से टीम का गठन किया जायेगा. धावा दल के तौर पर गठित टीम के सदस्य पटना सहित पूरेबिहार के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों पर नजर रखेंगे.वहीं, अगर प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाये गये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. ये बातें शनिवार को इजीआइएमएस में आयोजित बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में कहीं गयी.
बीओजी की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया. इसमें बताया गया कि प्राइवेट प्रैक्टिस के दौरान डॉक्टर अस्पताल से गायब रहते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं, जो जूनियर डॉक्टर की बदौलत मरीज को छोड़ प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं. बैठक में आइजीआइएमएस के विकास व विस्तार पर चर्चा की गयी.
साथ ही करोड़ों रुपये की लागत से कई आधुनिक मशीनों की खरीदारी व एमसीआइ के अनुसार डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर भी मुहर लगायी गयी. बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, आइजीआइएमएस शासकीय निकाय के सदस्य डॉ सुनील सिंह, डॉ एनआर विश्वास, डॉ अमरकांत झा अमर, डॉ हरेंद्र कुमार सहित दर्जनों मौजूद थे.
ठेकेदार पर जुर्माना, उदय कुमार बने रहेंगे परीक्षा डीन: आइजीअाइएमएस में धीमी गति से चल रहे बिल्डिंग निर्माण के कार्य का मुद्दा उठाया गया. इसमें स्टेट कैंसर की बिल्डिंग का काम तेज करने के साथ ही ठेकेदार पर जुर्माना लगाने को कहा गया. वहीं, कॉलेज में प्रो उदय कुमार को परीक्षा डीन के पद पर बने रहने पर सहमति बनी. साथ ही खाली पड़े प्रिंसिपल के पद को भरने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें