Advertisement
शादी रोकवाने नोएडा से पटना पहुंची युवती
पटना : नोएडा में रेप के आरोपित ब्वाय फ्रेंड को दूसरी लड़की से शादी रचानी महंगी पड़ सकती है. उसकी गर्ल फ्रेंड शादी के दिन ही शनिवार को पटना पहुंची. गर्ल फ्रेंड का आरोप है कि नोएडा में पहले उसने दोस्ती की और फिर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला कर रेप किया. घटना […]
पटना : नोएडा में रेप के आरोपित ब्वाय फ्रेंड को दूसरी लड़की से शादी रचानी महंगी पड़ सकती है. उसकी गर्ल फ्रेंड शादी के दिन ही शनिवार को पटना पहुंची. गर्ल फ्रेंड का आरोप है कि नोएडा में पहले उसने दोस्ती की और फिर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला कर रेप किया. घटना के बाद दो साल से शादी का झांसा देता रहा, लेकिन बाद में युवक मुकर गया.
इसके बाद वह चुपके से पटना में शादी कर रहा था. जानकारी होने पर वह शादी रुकवाने पटना अायी है. एसएसपी मनु महाराज ने इस मामले में सीधे हस्तक्षेप किया है. उन्होंने रात को दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाया और पूछताछ की़ हालांकि पुलिस ने शादी रोकवाने से इनकार कर दिया. बताया कि नोएडा पुलिस की ओर से कोई मामला यहां नहीं आया है.
वहां से मामला आने पर पटना पुलिस कार्रवाई करेगी.
पटना में कच्ची दरगाह का रहनेवाला संतोष कुमार पढ़ाई के दौरान अपने मुहल्ले की ही लड़की से दोस्ती की थी. पटना में साथ पढ़ने के बाद दोनों नोएडा चले गये थे. लड़की बॉयोटेक्नाेलॉजी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. वहीं संतोष को एक्सिस बैंक में नौकरी मिल गयी. वह गुड़गांव में पोस्टेड है. लड़की का आरोप है कि पहले से दोस्ती होने के कारण दोनों नोएड़ा में मिलते-जुलते थे.
इस बीच 16 मार्च, 2013 को संतोष उसे लेकर किसी के कमरे पर गया और कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला कर उसे अचेत कर दिया. इसके बाद उसके साथ रेप किया और न्यूड वीडियाे भी बना लिया. इसकी जानकारी जब लड़की को हुई, तो उसने विराेध किया, संतोष ने वीडियो वायरल की धमकी दी. लेकिन जब युवती ने एफआइआर कराने की बात कही, तो संतोष बैकफुट पर आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement