Advertisement
हर हाल में सुबह नौ बजे से पहले उठे कूड़ा
मेयर ने सफाई निरीक्षकों से कहा पटना सिटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद महापौर अफजल इमाम बदले-बदले दिखायी दिये. शहर की सफाई को लेकर वह बेहद संजीदा हो गये हैं. पटना नगर निगम के सिटी अंचल कार्यालय में शनिवार को बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुबह नौ बजे […]
मेयर ने सफाई निरीक्षकों से कहा
पटना सिटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद महापौर अफजल इमाम बदले-बदले दिखायी दिये. शहर की सफाई को लेकर वह बेहद संजीदा हो गये हैं. पटना नगर निगम के सिटी अंचल कार्यालय में शनिवार को बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुबह नौ बजे के बाद किसी भी कूड़ा प्वाइंट पर कूड़ा दिखा, तो सफाई निरीक्षकों पर कार्रवाई होगी. नौ बजे से पहले सभी जगह से कूड़ा उठ जाना चाहिए.
खास कर अशोक राजपथ, सुदर्शन पथ व शेरशाह रोड में नौ बजे के बाद कूड़ा नहीं दिखना चाहिए.बैठक के दौरान पार्षदों ने अपनी समस्याएं गिनायीं. बलराम चौधरी, शिव मेहता, सीता सिन्हा , तरुणा राय आदि पार्षदों ने कहा कि पिछले साल का सफाई मजदूरों व ठेकेदारों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इस पर अपर निगमायुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि चेक बना हुआ है. एक-दो दिन में क्लियर हो जायेगा. साथ ही पार्षदों व सफाई निरीक्षकों ने सफाई उपकरणों की कमी का सवाल भी उठाया.
इस पर अपर निगमायुक्त ने झाड़ू, ठेला, बेलचा आदि सफाई उपकरणों की खरीद के लिए तत्काल दो लाख रुपये देने की बात कही. सफाई के लिए दस हाथ ठेला देने की बात भी कही. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा. पार्षदों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, सिटी मैनेजर अमित कुमार, वीरेंद्र प्रसाद व विश्वमोहन कुमार सहित सभी वार्डों के सफाई निरीक्षक मौजूद थे.
पार्षदों ने गिनायीं समस्याएं
पार्षद बलराम चौधरी, शिव मेहता, सीता सिन्हा व तरुणा राय ने कई समस्याएं उठायीं. उन्होंने कहा कि िपछले साल का सफाई मजदूरों व ठेकेदारों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है़ इस कारण सफाई कार्य बाधित हो रहा है. सफाई उपकरणों झाड़ू, ठेला,बेलचा आदि की कमी है. इसके लिए रािश की आवश्यकता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement