पटना सिटी: अनुमंडल प्रशासन द्वारा शुरू किये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को अशोक राजपथ पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को फिर विरोध व तनातनी का सामना करना पड़ा. हालांकि , इसके बाद भी प्रशासन ने सुलतानगंज थाना क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. अभियान का विरोध कर रहे अतिक्रमणकारियों की वीडियोग्राफी करायी गयी है. इस दौरान वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा ने रुख कड़ा कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. अभियान को ले कर अशोक राजपथ पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी थी. शुक्रवार को भी अभियान चलेगा.
पत्थर की मसजिद के पास हंगामा
अभियान में शामिल अधिकारियों को पत्थर की मसजिद के पास तनातनी व विरोध का सामना करना पड़ा, जब प्रशासन ने वहां ग्रिल कारखाना संचालकों को कड़ाई से हटाना शुरू किया. इसके बाद दुकानदार पहले खुद तोड़ने की बात कह प्रशासन से मोहलत मांग रहे थे, लेकिन प्रशासन ने तुरंत काम शुरू करने को कहा, तो दुकानदार विरोध करने लगे. इसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर अतिक्रमण हटाया.
सख्त रवैया से सड़कों पर गुमटी डाले, होटल चलाने व चाय नाश्ता की दुकान चलानेवालों को हटाया गया. अभियान में दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, अरुण कुमार, चंद्रमौली प्रसाद, सुलतानगंज के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह आदि शामिल थे.
60 दुकानदारों को नोटिस
अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम के निर्देश पर अशोक राजपथ में चले अभियान में गुरुवार को अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किये 60 दुकानदारों को नोटिस दिया गया. इस तरह अब तक अभियान में 238 दुकानदारों को नोटिस दिया जा चुका है. एसडीओ ने बताया कि शुक्रवार को सुलतानगंज थाना क्षेत्र में बीएनआर मोड़ से लेकर महेंद्रू के बीच में अभियान चलाया जायेगा.