पटना : 16वीं बिहार विधानसभा सत्र के पटल पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी वित्तिय वर्ष 2016-17 का बजट पेश किया. बजट 144696 करोड़ रुपये का है. सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को प्राथमिकता दी गयी है. आपको बता दें कि यह महागंठबंधन का पहला बजट है.
वित्तमंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश द्वारा राज्य के हालात को बदलने के लिए सात निश्यचों की घोषणा की गयी. बजट में सात निश्चयों को प्राथमिकता दी गयी है. राज्य के युवाओं के लिए के लिए पांच सौ करोड़ का वेंचर फंड गठित किया जाएगा. इसके माध्यम से उन्हें सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही सभी कॉलेज व स्कूल वाइ-फाइ से जुड़ेंगे.
– हर घर नल का जल एवं नाली निर्माण
-यूथको रोजगारमिले, हर जिले में रोजगार प्रशिक्षण केंद्रस्थापित होगा
– 500 करोड़ का प्रवधान युवाओं के लिए, राज्य के सभी उच्च संस्थानों में फ्री वाइ फाइ
– हर घर में बिजली आपूर्ति
– नितीश के 7 निश्चय के लिए प्रवधान
– शौचालय निर्माण घर का सम्मान
– हर जिले में पारा मेडिकल औरएएनएम और पॉटेक्निक की स्थापना
– प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का बिहार को दिया गया पैकेज 1.25 लाख मात्र मिर्ग तृष्णा है
– बिहार को विशेष राज्ये का दर्जा दिया जाए
– केंद्र सरकार से मेरा अनुरोध है, अलपसंखेको के लिये सांस्कृतिक केंद्र, कृषि क्षेत्रों को 2000 स्टाइपेंड
– कृषि मजदूरों को प्रशिक्षण
– रोजगार की तलाश में जाने वालों को स्लीपर क्लास का रेल भाड़ा
– 4350 हेक्टर अतिरिक्त सिचाई क्षमता भूमि का नया सृजन
– पीएम कृषि योजना के तहत भूजल को ऊपर लाया जाएगा
– न्याय के साथ विकास
– आर्थिक हल युवाओं को बल
– आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार
– घर तक पक्कीसड़कें
– अवसर बढ़े आगे पढ़े
– कृषि का विकास सरकार की प्राथमिकता
– कृषि विभाग को 2016 17 में 2,718.13 करोड़ रुपये आवंटित
– पथ निर्माण विभाग को वर्ष 2016 17 में 6,599.06 करोड़ आवंटित
– ग्रामीण कार्य विभाग को इस बजट में 7,150.50 करोड़ आवंटित
– जल संसाधन बिभाग को इस बजट में 2,279.06 करोड़ आवंटित करने का परस्तव
– आपदा बिभाग को 598.34 करोड़ आवंटन का प्रस्ताव
– पशु एव मतस्य संसाधन विभाग को इस बजट में 544.19 करोड़ आवंटित
– सहकारिता बिभाग को इस बजट में 670 करोड़ आवंटित
– माध्यमिक शिक्षकों तथा 5423 माध्यमिक शिक्षको का नियोजन 686 नृत्य 686 ललितकला 2937 संगीत केशिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया शुरू है
– शिक्षा बिभाग को 21,897.02 करोड़ रुपया आवंटित
– 7 इंजीनियरिंग कॉलेज 22 पॉटेक्निक, 11 महिला आईटीआई का संचालन
-राज्य में सभी जिलो मेंग्यारह इंजीनियरिंग कॉलेज
– छपरा समस्तीपुर और पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज
– हर जिले में एक जीएनएम स्कूल
– हर जिले मेंएक परा मेडिकल कॉलेज
– सभी अनुमंडलों मेंएकएएनएम स्कूल
– कुल बजट 144696.27 करोड़ का
– भूगर्भ जल स्तर ऊपर लाने का लक्ष्य
– किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं देना प्राथमिकता
– पटना, जहानाबाद समेत 14 जिलों में 2150 तालाबों का निर्माण किया गया
– 4350 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि से सिंचाई क्षमता
– बिहार को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की योजना
– 50 हजार मधुमक्खी बक्से किसानों को दिए जाएंगे
– अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में बहुक्षेत्रीय कौशल विकास केंद्र, ये सांस्कृतिक केंद्र का भी काम करेंगे
– प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे के स्लीपर क्लास का भाड़ा देगी सरकार
– 14वें वित्त आयोग से 45803 करोड़ का नुकसान : सिद्दीकी
– केंद्र की अनदेखी के बावजूद हमारा इरादा अटल : सिद्दीकी
– महिलाओं को नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण