इसमें दिल्ली से आयी जेएनयू की प्रध्यापिका मंदिरा ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से पूछा कि जिस राज्य के शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा. वहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात कैसे संभव हाे पायेगी. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जायेगा. मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षकों को होली से पूर्व वेतन का भुगतान नहीं करती है, तो संघ द्वारा बजट सत्र में सशक्त आंदोलन होगा.
Advertisement
कॉलेज व विश्वविद्यालय के शिक्षकों का धरना 29 को
पटना: बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ की ओर से फुटाब-फुस्टाव के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के शिक्षक 29 फरवरी को धरना देंगे. संघ के अध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा के प्रति केंद्र सरकार की उपेक्षा, सातवें यूजीसी पुनरीक्षण समिति के गठन आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं कॉलेज शिक्षक महासंघ […]
पटना: बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ की ओर से फुटाब-फुस्टाव के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के शिक्षक 29 फरवरी को धरना देंगे. संघ के अध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा के प्रति केंद्र सरकार की उपेक्षा, सातवें यूजीसी पुनरीक्षण समिति के गठन आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं कॉलेज शिक्षक महासंघ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.
शिक्षा मंत्री के सामने रखीं समस्याएं: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बिहार में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लागू करने व शिक्षकों के वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकातकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement