35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के रिहर्सल में प्रशासन पास, आज से असली परीक्षा

पटना : गुरुवार से शुरू होनेवाले विधानसभा सत्र को लेकर बुधवार को सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया गया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के आगमन पर होनेवाली व्यवस्था का रिहर्सल किया गया. इसके बाद डीएम ने वहां मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों को […]

पटना : गुरुवार से शुरू होनेवाले विधानसभा सत्र को लेकर बुधवार को सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया गया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के आगमन पर होनेवाली व्यवस्था का रिहर्सल किया गया.
इसके बाद डीएम ने वहां मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों को सत्र चलने के दौरान की गयी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी और एसएसपी मनु महाराज ने पुलिस कर्मियों को बताया कि उन्हें क्या-क्या करना है. इस दौरान डीएम व एसएसपी ने गेट पर चेकिंग के समय सावधानी रखने और हर वाहन को चेक करने का निर्देश दिया. साथ ही हर हाल में बिना चेकिंग के कोई भी वाहन के अंदर नहीं दिये जाने की चेतावनी भी दी.
संपर्क पथों पर भी बढ़ायी गयी चौकसी
विधानसभा की सुरक्षा को लेकर तमाम गेटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा विधानसभा तक पहुंचने वाले संपर्क पथों पर भी पुलिस बल की तैनाती गुरुवार की अहले सुबह कर दी जायेगी. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है, ताकि उन संपर्क पथों से होते हुए कोई भी जत्थे में विधानसभा तक न पहुंच जाये. इसके अलावा आम जनों के वाहनों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
पांच सौ जवानों को किया गया है तैनात
विधानसभा की सुरक्षा को लेकर करीब पांच सौ जवानों की तैनाती की गयी है. इसमें काफी संख्या में महिला पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं. इसके अलावा बीएमपी के जवानों को भी लगाया गया है. मेन गेट से लेकर अंदर के गेट पर पुलिस बल तैनात रहेंगे, जो चेकिंग करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने की इजाजत देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें