27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से नुकसान को लेकर सड़क जाम

बिहटा : राघोपुर में मंगलवार की देर रात तेल कटिंग के अड्डे से लगी आग से हुए नुकसान के खिलाफ बुधवार को आसपास के दुकानदारों ने सुबह आठ बजे सड़क जाम कर दी. अगलगी की इस घटना में फर्नीचर की चार दुकानें राख हो गयी थीं. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि इससे उन्हें लगभग बीस […]

बिहटा : राघोपुर में मंगलवार की देर रात तेल कटिंग के अड्डे से लगी आग से हुए नुकसान के खिलाफ बुधवार को आसपास के दुकानदारों ने सुबह आठ बजे सड़क जाम कर दी. अगलगी की इस घटना में फर्नीचर की चार दुकानें राख हो गयी थीं. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि इससे उन्हें लगभग बीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे
इसी को लेकर दुकानदार व ग्रामीण सड़क पर उतर आये और बांस-बल्ला लगा कर रास्ता रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जला कर आगजनी भी की. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा कर सुबह नौ बजे सड़क जाम हटवाया.
छापेमारी में 12सौ लीटर तेल जब्त, तीन पर प्राथमिकी :
इसके बाद बिहटा थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 12सौ लीटर तेल जब्त किया गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों अनिल यादव व मनोज कुमार सहित एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की है.
राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि एचपीसीएल से निकलनेवाली टैंकलॉरी के चालकों से सांठ- गांठ कर कुछ लोग चोरी से तेल निकाला करते थे. मंगलवार की रात तेल निकालने के दौरान अचानक लापरवाही से आग लग गयी.
उन्होंने क्षेत्र में ऐसी करतूत करनेवाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. अगलगी की इस घटना में आसपास की फर्नीचर की कुछ दुकानें जल गयी थीं, जिसमें दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें