35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीइइ..पीइइ.. छोड़ दीजिए

कार्यक्रम. बेवजह हॉर्न बजानेवालों पर सीएम ने की टिप्पणी मुख्यमंत्री ने कहा िक महिला स्पेशल बस कामयाब होगी, तो जरूरत पड़ने पर 300 बसें और दी जायेंगी पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नगर विकास व आवास विभाग की सात योजनाओं और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 141 बसों के परिचालन की […]

कार्यक्रम. बेवजह हॉर्न बजानेवालों पर सीएम ने की टिप्पणी
मुख्यमंत्री ने कहा िक महिला स्पेशल बस कामयाब होगी, तो जरूरत पड़ने पर 300 बसें और दी जायेंगी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नगर विकास व आवास विभाग की सात योजनाओं और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 141 बसों के परिचालन की शुरुआत की. संवाद भवन के बाहर जहां बसों को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने उसे रवाना किया, वहीं संवाद में आयोजित कार्यक्रम में अन्य योजनाओं का ऑनलाइन शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हॉर्न के सहारे ड्राइविंग करते हैं. लोग अकारण ही हॉर्न बजाते हैं. पीइइ…पीइइइ बजाते रहते हैं, लगता है कि उनको जल्दी पहुंचना है और बाकी जो हैं, उन्हें नहीं जाना है.
हॉर्न व सायरन से भी ध्वनि प्रदूषण होता है. हमने तो गवर्नर, चीफ जस्टिस व एंबुलेंस का हुटर छोड़ अन्य के सायरन बजाने पर पाबंदी लगा दी है. यह हूटर स्टेट सिंबल हो गया है. लोगों को लगता है कि बजायेंगे तो लगेगा कि वीवीआइपी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भी और 300 बसों की आपूर्ति हो सकती है. दिल्ली-कोलकाता के लिए ट्रेन चलती है, जो खचाखच भरी रहती है.
अगर दिल्ली-कोलकाता समेत रायपुर जहां दरभंगा के काफी लोग रहते हैं, इसके बीच बस चले तो लोगों को बहुत सुुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री ने पुरानी यादें भी ताजा की कि शुरुआत में जब वे विधानमंडल के सदस्य थे तो एमएसए क्लब से विधानमंडल जाने तक बस की सेवा लेते थे. धीरे-धीरे यह खत्म हो गयी.
इसे फिर से चालू करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने एक ही बैच के आइएएस नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा व परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी की तारीफ की़ कहा कि अगर दो बैचमेट अच्छा काम करते हैं और सोल्यूशन निकल जाता है तो इसे दूसरे विभागों में भी लागू करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें