Advertisement
बाधित न होगा प्रश्नकाल : अवधेश
पटना : इस बार के बजट सत्र में विधान परिषद में किसी भी हाल में प्रश्न-काल बाधित नहीं होगा. प्रश्न काल के दौरान मंत्री एक-एक सवालों का जवाब देंगें. बजट सत्र में इसका विशेष प्रवाधान किया गया है. उक्त दावा बुधवार को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया. वे विप की प्रेस […]
पटना : इस बार के बजट सत्र में विधान परिषद में किसी भी हाल में प्रश्न-काल बाधित नहीं होगा. प्रश्न काल के दौरान मंत्री एक-एक सवालों का जवाब देंगें. बजट सत्र में इसका विशेष प्रवाधान किया गया है. उक्त दावा बुधवार को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया.
वे विप की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट सत्र में पॉजिटिव बहस हो और जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा हो, इसका प्रयास किया जायेगा. विधान परिषद की कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट पत्रकारों को मुहैया कराने का निर्देश परिषद की प्रकाशन शाखा को दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इस बार के विधान परिषद के बजट सत्र में शिक्षा सहित अन्य मामलों पर गंभीर चर्चा होगी. बैठक में उप सभापति हारुण रशीद के अलावा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement