पटना : राजधानी के फुलवारी से सटे अलीनगर में जदयू के राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी के घर बदमाशों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. दुस्साहसी चोरों ने देर रात सांसद के घर में हाथ साफ कर दिया. चोरों ने तीन लाख नकद और लाखों रुपये के गहने उड़ा लिये. जानकारी के मुताबिक घर में रखे हुए सभी जेवर ले उड़े हैं. चोरों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया है और घर में रखी आलमारी का भी ताला तोड़कर सामान उड़ाया है.
चोरों ने अपने काम को इतने शातिराना तरीके से अंजाम दिया कि पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी. वहीं चोरी की घटना होने के बाद से पुलिस प्रशासन के हाथ- पांव फूल गये हैं. गुलाम रसूल बलियावी पहले लोजपा में थे बाद में उन्होंने जदयू की सीट से राज्यसभा पहुंच गये. पुलिस बलियावी के घर पहुंच गयी है और पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर बलियावी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले को लापरवाही से ले रही है और जांच ठीक से नहीं कर रही है.