पटना : बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है. इस बार परीक्षार्थियों पर प्रशासन के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की भी नजर रहेगी. किसी तरह के कदाचारकरतेपकड़े जाने पर परीक्षार्थी को जेल भेजा जायेगा. बिहार में इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से राज्य भर के 1110 केंद्रों पर होगी. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में कुल 11 लाख 57,950 छात्र शामिल हो रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसके लिये सरकार ने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की है वहीं दूसरी ओर परीक्षा हॉल के अंदर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. इस बार परीक्षार्थी यदि कदाचार में पकड़े जाते हैं तो उन्हें वर्तमान परीक्षा से वंचित करने के साथ-साथ आगे की भी परीक्षा में शामिल होने का अधिकार नहीं होगा.
यह पहली बार होगा की इंटर की परीक्षा के लिये शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र मिलने के बाद परीक्षार्थियों को उसे पड़ने के लिये अतिरिक्त समय का प्रावधान भी किया गया है.प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश है कि वह किसी भी परीक्षार्थी के केंद्र में प्रवेश करते समय सुनिश्चित करें कि उसके बाद कोई डिवाइस या मोबाइल ना हो. कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये केंद्रों पर धारा 144 लागू की जायेगी. आसपास की वैसी दुकानों को भी बंद रखा जाएगा जहां भीड़ बढ़े या फोटो कॉपी करायी जा सके.