Advertisement
नहीं चली एंबुलेंस, चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था
पटना : पटना सहित पूरे बिहार के सरकारी अस्पतालों में 102 एंबुलेंस चालकों की चल रही हड़ताल से दूसरे दिन भी स्वास्थ्य सेवा पर असर दिखने को मिला. एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से पटना जिले के 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के एंबुलेंस नहीं चली. पीएचसी से रेफर होनेवाले मरीजों को पीएमसीएच व अन्य अस्पतालों में […]
पटना : पटना सहित पूरे बिहार के सरकारी अस्पतालों में 102 एंबुलेंस चालकों की चल रही हड़ताल से दूसरे दिन भी स्वास्थ्य सेवा पर असर दिखने को मिला. एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से पटना जिले के 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के एंबुलेंस नहीं चली.
पीएचसी से रेफर होनेवाले मरीजों को पीएमसीएच व अन्य अस्पतालों में आने के लिए निजी एंबुलेंस या अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ा. इससे मरीजों को परेशानी के साथ-साथ खर्च भी अधिक करने पड़े.
मरीजों को ऑक्सीजन की हुई परेशानी : निजी एंबुलेंस गाड़ी में ऑक्सीजन सहित कई आवश्यक उपकरण नहीं होने के चलते कई मरीजों की स्थिति गंभीर हो गयी. हालांकि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन मरीजों को काफी परेशानी हुई.
मरीजों के परिजनों के अनुसार ग्रामीण इलाके से गरीब तबके मरीजों को अधिक दिक्कत उठानी पड़ी.
सीए ने कहा, रोगी कल्याण समिति से लें मदद : एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा पर असर को देखते हुए सिविल सर्जन ने इसके उपाय किये हैं. सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह ने बताया कि हड़ताल को लेकर मरीजों को होनेवाली परेशानी से निबटने के लिए सभी पीएचसी प्रभारी को रोगी कल्याण समिति से निजी चालकों से कार्य लेने का निर्देश दिया गया है.
पटना. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तहत संचालित बिहार राज्य आपातकालीन 102 चालक एवं टेक्नीशियन संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को भी प्रदर्शन किया गया. समिति के संयोजक पप्पू कुमार और महामंत्री विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. संयोजक ने बताया कि मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति का घेराव कर मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement