21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन तीन लाख परीक्षार्थी

पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रदेश भर में 1105 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के पहले दिन साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल चारों ही स्ट्रीम की परीक्षाएं ली जायेंगी. साइंस के तहत बायोलॉजी और कॉमर्स के तहत इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा पहली पाली में ली […]

पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रदेश भर में 1105 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के पहले दिन साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल चारों ही स्ट्रीम की परीक्षाएं ली जायेंगी. साइंस के तहत बायोलॉजी और कॉमर्स के तहत इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा पहली पाली में ली जायेगी.
दूसरी पाली में आर्ट्स के तहत फिलोसफी और वोकेशनल के तहत हिंदी विषय की परीक्षा होगी. पहले दिन लगभग तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. पांच मार्च तक यह परीक्षा हर दिन दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9.45 से दोपहर 1.00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 1.45 से शाम 5.00 बजे तक चलेगी.
सारण में सर्वाधिक केंद्र
इस बार इंटर की परीक्षा में सबसे अधिक 200 परीक्षा केंद्र सारण जिले में बनाये गये हैं. गया में सौ और पटना में 71 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. अधिकांश जिलों में 50 परीक्षा केंद्र हैं. दस हजार से कम परीक्षार्थी वाले जिलों में दस से 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
500 से अधिक परीक्षार्थी वाले केंद्र पर फोकस
प्रदेश भर में उन परीक्षा केंद्रों पर अधिक फाेकस किया गया है जहां परीक्षार्थियों की संख्या पांच सौ से अधिक है. पूरे बिहार में लगभग 400 ऐसे केंद्र हैं. इन तमाम परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर तीन-तीन सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिन केंद्रों पर बेंच की कमी है, वहां प्राइमरी स्कूल से भी बेंच लाकर लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें