27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कमेटी का विस्तार मार्च से

जदयू का अप्रैल से शुरू हो सकेगा सदस्यता अभियान पटना : जदयू के जिला स्तर पर कमेटी के विस्तार की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. सभी जिला अध्यक्षों को 25 ‌फरवरी तक जिला स्तर की कमेटी का विस्तार कर उसके एप्रुुवल के लिए प्रदेश कार्यालय में देने को कहा गया है. मार्च महीने […]

जदयू का अप्रैल से शुरू हो सकेगा सदस्यता अभियान
पटना : जदयू के जिला स्तर पर कमेटी के विस्तार की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. सभी जिला अध्यक्षों को 25 ‌फरवरी तक जिला स्तर की कमेटी का विस्तार कर उसके एप्रुुवल के लिए प्रदेश कार्यालय में देने को कहा गया है. मार्च महीने के पहले सप्ताह तक जदयू जिला कमेटी को एप्रुवल दे देगी.
उसके बाद सभी जिला पहले अपनी कार्यकारिणी, विधानसभा क्षेत्र वार एक-एक संगठन सचिव का चयन करेंगे. इसके बाद मार्च महीने से ही जिला स्तर की कमेटियां प्रखंड और पंचायत स्तर पर कमेटी का विस्तार करेगी. प्रखंड-पंचायत स्तर पर भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, प्रवक्ता का चयन किया जायेगा. जो संबंधित क्षेत्र का मामला देखेंगे. प्रखंड व पंचायत स्तर पर कमेटी का विस्तार होने के बाद पार्टी के जिलाध्यक्षों, अन्य पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें गांव स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने की रणनीति बनायी जायेगी.
सदस्यता अभियान के िलए चल रही तैयारी
पिछले दिनों 7, सर्कुलर रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक कर जिलाध्यक्षों को 50 लाख नये सदस्य बनाने का टास्क दिया है. इसी को लक्ष्य मान कर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में जुट जायेंगे. अब तक जदयू के सदस्य बनने के लिए पौधा लगाना आवश्यक था, लेकिन इस बाध्यता को इस बार खत्म किया जा रहा है. अब बिना पौधा लगाये भी व्यक्ति जदयू का सदस्य बन सकेगा. जदयू का सदस्यता अभियान अप्रैल में शुरू हो सकता है
.
जदयू का सदस्य बनाने के लिए डोर टू डोर कैंपन अभियान चलाया जायेगा. सदस्यता अभियान में सोशल मीडिया के साथ-साथ कुछ नंबर भी जारी किये जा सकते हैं, जिसमें फोन करने पर जदयू का सदस्य बना जा सकेगा. इसके लिए पार्टी तैयारी भी कर रही है. सदस्यता अभियान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये कामों व उनके संकल्प-संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें