Advertisement
स्लम के तीन युवक हिरासत में
डीपीएस प्रिंसिपल के घर हुए लूट मामले में छानबीन तेज पटना : डीपीएस की प्रिसिंपल ममता प्रसाद के घर में हुए लूट मामले में पुलिस की पड़ताल तेज हो गयी है. घटना के 24 घंटे के भीतर आठ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी है. पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जो […]
डीपीएस प्रिंसिपल के घर हुए लूट मामले में छानबीन तेज
पटना : डीपीएस की प्रिसिंपल ममता प्रसाद के घर में हुए लूट मामले में पुलिस की पड़ताल तेज हो गयी है. घटना के 24 घंटे के भीतर आठ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी है.
पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जो स्लम बस्ती के रहनेवाले हैं. पुलिस घर के नौकर सुनील और प्रिसिंपल की सास राधा रानी की मदद से लुटेरों के स्केच भी तैयार करायेगी. दरअसल राजेंद्र नगर में वैशाली सिनेमा के पास डीपीएस प्रिसिंपल ममता प्रसाद के घर शुक्रवार की रात लुटेरों ने धावा बोला था.
इस दौरान उनकी सास राधा रानी और नौकर सुनील कुमार को बंधक बना कर घर में लूटपाट की. लुटेरों ने घर से एक लाख कैश व छह लाख रुपये के गहने पर हाथ साफ किया. घटना के बाद मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड की टीम ने छानबीन की थी. इस दौरान खोजी कुत्ते ग्राउंड फ्लोर से निकल कर पीछे स्लम बस्ती तक गये थे और वापस आ रहे थे. पुलिस को शक है कि लुटेरे स्लम बस्ती होकर भागे हैं, या फिर लोकल हैं.
अपराधी हर बार पास, पुलिस हर बार फेल : प्रिसिंपल ममता प्रसाद के मकान में यह पहली घटना नहीं थी, बल्कि 1994, 95 और 97 में भी लूट-डकैती हो चुकी है.
एक बार प्रिसिंपल के पति दीपक प्रसाद पर तब हमला करके लूट किया गया था, जब वह बैंक पैसा जमा करने जा रहे थे. घटना घर के पास हुई थी, इस दौरान उनके गले पर चाकू लगा था. इसके अलावा तीन बार उनके घर में घुस कर लूट व डकैती की घटनाएं हुईं. डकैत हर बार सफल रहे और पुलिस हार बार फेल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement