Advertisement
पानी संकट पर सड़क जाम, हंगामा
फूटा आक्रोश. बोरिंग की खराबी से 20 हजार की आबादी सात दिनों से झेल रही है संकट रोका रास्ता, पांच घंटे सुदर्शन पथ जाम, आगजनी पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना बोरिंग की खराबी सात दिनों के बाद भी दूर नहीं होने पर दूसरे दिन रविवार को भी लोगों का गुस्सा सड़कों पर […]
फूटा आक्रोश. बोरिंग की खराबी से 20 हजार की आबादी सात दिनों से झेल रही है संकट
रोका रास्ता, पांच घंटे सुदर्शन पथ जाम, आगजनी
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना बोरिंग की खराबी सात दिनों के बाद भी दूर नहीं होने पर दूसरे दिन रविवार को भी लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखा.
आक्रोशित लोगों ने रानीपुर रसुलपुर व फसाहत के मैदान के बीच आधा दर्जन जगहों पर सुदर्शन पथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम किये लोग बोरिंग को चालू करने की मांग कर रहे थे, दरअसल 15 फरवरी की रात से ही उक्त बोरिंग खराब है, जिससे एक दर्जन मुहल्लों में रहने वाले लगभग बीस हजार की आबादी को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि मैकेनिकल गैंग लगा है, बोरिंग मरम्मती का कार्य चल रहा है.
आगजनी कर लगाया जाम
सुदर्शन पथ में सुबह लगभग नौ बजे से पानी की संकट झेल रही महिला, पुरुष व बच्चे सड़क पर उतर आये. इन लोगों ने टायर जला, बांस बल्ला से घेर पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर चौक व खाजेकलां थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया. स्थिति यह थी कि पुलिस से कहासुनी व मान मनौव्वल के बीच लगभग दो बजे आक्रोशित लोगों ने सोमवार से बोरिंग चालू होने का भरोसा पा सड़क जाम हटाया.
लोगों का कहना था कि छह दिनों से मैकेनिकल गैंग पंप का मरम्मत कार्य कर रहा है, लेकिन अब तक पंप मरम्मत नहीं हो पाया है. इधर पूर्व पार्षद धीरेंद्र वर्मा व भाजपा नेता आलोक साह का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं में भी सरकार सियासत कर रही है. इस कारण बोरिंग चालू नहीं हो पाया है. सोमवार तक बोरिंग चालू नहीं हुआ तो अनिश्चित कालीन सड़क जाम व धरना आरंभ किया जायेगा.
इन मोहल्लों में है संकट
बोरिंग की खराबी के कारण रसूलपुर, हरनाहा टोला, दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन,जंगली प्रसाद लेन, चौकशिकारपुर, घसियारी टोला, फसाहत की मैदान, नून के चौराहा समेत अन्य मोहल्ले में लगभग 20 हजार की आबादी पानी संकट झेल रही है. इनमें मुन्ना सिंह, देवानंद, उपेंद्र राय आदि का कहना है कि पानी संकट के बाद भी विभाग वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया है, जिससे स्थिति गंभीर बन गयी है. बताते चले कि शनिवार को भी लोगों ने सड़क जाम किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement