35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा फॉर्म भरा ही नहीं और मिल गया 3,244 छात्रों को एडमिट कार्ड

पटना : परीक्षा फॉर्म भरा नहीं और आ गया एडमिट कार्ड. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर की परीक्षा देनेवाले 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी है. लेकिन, कई छात्र ऐसे है, जिन्होंने परीक्षा फाॅर्म भरा नहीं और उन्हें एडमिट कार्ड मिल गया. ऐसे छात्राें की संख्या एक नहीं हजारों में है. इंटर काउंसिल सूत्रों की […]

पटना : परीक्षा फॉर्म भरा नहीं और आ गया एडमिट कार्ड. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर की परीक्षा देनेवाले 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी है. लेकिन, कई छात्र ऐसे है, जिन्होंने परीक्षा फाॅर्म भरा नहीं और उन्हें एडमिट कार्ड मिल गया. ऐसे छात्राें की संख्या एक नहीं हजारों में है.
इंटर काउंसिल सूत्रों की मानें, तो इस बार 3,244 ऐसे छात्र है, जिनका 11वीं में रजिस्ट्रेशन तो किया गया. लेकिन, इन छात्रों ने परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा. इसके बावजूद उनके एडमिट कार्ड आ गये है. रजिस्टर्ड छात्र व परीक्षा फाॅर्म भरनेवाले छात्रों की सूची कंप्यूटर पर डाली गयी.
इसमें उन छात्रों के नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर को कंप्यूटर ने स्वीकार नहीं किया, जिन छात्रों ने परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा था. लगभग दो सौ एडमिट कार्ड को कैंसिल किया गया. इस बार इंटर में 12 लाख 46 हजार परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन, परीक्षा फाॅर्म 11 लाख 57 हजार छात्रों ने ही भरा था. इसमें से एक लाख 11 हजार ऐसे परीक्षार्थी है, जिनके रजिस्ट्रेशन तो हो गये. लेकिन, उन्होंने परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा. इस एक लाख 11 हजार में 3,244 ऐसे छात्र है, जिन्होंने परीक्षा फाॅर्म भरा ही नहीं है.
इंटर की परीक्षा में इस तरह की गलती हर साल होती है. नामांकन के एक साल बाद रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है. यह प्रक्रिया काफी जल्दी में किया जाता है. रजिस्ट्रेशन में जल्दबाजी व परीक्षा फार्म भरवाने के दबाव में छात्रों के रजिस्ट्रेशन नंबर से ही एडमिट कार्ड तैयार किया जाता है. इंटर काउंसिल में 2009-10 सत्र तक नामांकन के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होती थी. जुलाई में नामांकन होने के बाद सितंबर से दिसंबर के बीच में 11वीं का रजिस्ट्रेशन कराया जाता था.
इसके बाद अगले साल 12वीं का परीक्षा फाॅर्म भरवाया जाता था. इस बीच तमाम छात्रों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूरी जांच हो जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें