Advertisement
तिरंगा जलानेवाले देशभक्ति न सिखाये : प्रो. प्रवीण
छात्रों के दमन एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले के खिलाफ बुद्धिजीवियों ने निकाला जुलूस पटना : जेएनयू को छेड़ने में मोदी सरकार पिछले डेढ़ सालों से लगी हुई थी. जेएनयू के प्रत्येक मामले में इंटेलीजेंस लगातार कुलपति पर दवाब बनाये हुए था. खुफिया विभाग और दिल्ली पुलिस वैसे मामले को तलाश रही थी, जिससे […]
छात्रों के दमन एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले के खिलाफ बुद्धिजीवियों ने निकाला जुलूस
पटना : जेएनयू को छेड़ने में मोदी सरकार पिछले डेढ़ सालों से लगी हुई थी. जेएनयू के प्रत्येक मामले में इंटेलीजेंस लगातार कुलपति पर दवाब बनाये हुए था. खुफिया विभाग और दिल्ली पुलिस वैसे मामले को तलाश रही थी, जिससे जेएनयू के प्रगतिशील और लोकतांत्रिक माहौल को बदनाम किया जाय. कुछ स्वतंत्र छात्रों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. एबीवीपी के बबाल करने पर 15 मिनट पहले विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यक्रम करने से मना कर देती है.
उसके बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ता गया और एबीवीपी से झड़प हो गयी. विवाद बढ़ते देख अध्यक्ष होने के नाते कन्हैया को बीच- बचाव में आना पड़ा, जिस पर बाद में टीवी न्यूज चैनलों द्वारा छोड़छाड़ कर विडियो दिखायी गयी. इसी आधार पर दिल्ली पुलिस ने कन्हैया पर देशद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया. उक्त बातें रविवार को जेएनयू के प्रो. प्रवीण झा ने कही. वे केदार दास श्रम एवं समाज अध्ययन संस्थान में ‘ केन्द्र सरकार की औद्योगिक नीति और मजूदर’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे.
तिरंगा को जलाने वाले, ब्रिटिश हुकूमत का साथ देने वाले हमें देशभक्ति और राष्ट्रवाद न सिखाये. बुद्धिजीवियों ने जेएनयू के छात्रों केदमन एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले के खिलाफ जुलूस निकाला, जो संस्थान कार्यालय से चलकर आयकर गोलंबर सभा में परिवर्तित हो गया. सभा को वामपंथी विचारक अखिलेश कुमार, प्रो. एसपी वर्मा, नंदकिशोर सिन्हा, आरएन ठाकुर, केदार दास, अजय कुमार आदि ने संबोधित किया.
सेमिनार में प्रो.नवीन चन्द्रा, बद्री नारायण लाल,बगेन्द्र ठाकुर, मो. जब्बार आलम, अर्जुन प्रसाद सिंह, अखिलेश कुमार, प्रो. एके गांगुली, प्रो. एसपी वर्मा, प्रो. नवलकिशोर चौधरी, प्रो. विजय कांत, अमरकांत सुमत, रंजन और अक्षय आदि ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement