Advertisement
बिहार की घटनाओं पर राष्ट्रपति से मिले मांझी
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्युलर राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रपति से बिहार की दुर्दशा पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने राष्ट्रपति को 19 सूत्री एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही मांग की है कि वे बिहार के मुख्यमंत्री […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्युलर राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रपति से बिहार की दुर्दशा पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने राष्ट्रपति को 19 सूत्री एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही मांग की है कि वे बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी को कानून व्यवस्था बनाये रखने और भयमुक्त माहौल बनाने के लिए निर्देश दें.
उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध, बदलती आपराधिक प्रवृति, विपक्षी दलों के नेताओं की लगातार हत्या, पुलिस पदाधिकारी द्वारा पत्रकार को धमकी देने, स्टीमेट घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला समेत किसानों की समस्याओं से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया. मांझी के साथ पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान भी थे. मांझी केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से भी मिले़ उनसे बिहार के रेल और रेलवे स्टेशन के हॉकरों को लाइसेंस देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement