Advertisement
कानून तोड़ सड़क पर उतरे समर्थक
जापलो का बिहार बंद. अशोक राजपथ से निकला जुलूस, सड़क पर प्रदर्शन, टायर फूंके रहा मिला-जुला असर सांसद पप्पू यादव समेत अन्य कार्यकर्ता डाकबंगला पर गिरफ्तार पटना : जनाधिकार पार्टी द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का राजधानी में मिला-जुला असर देखा गया. पार्टी के लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. कुछ स्थानों पर […]
जापलो का बिहार बंद. अशोक राजपथ से निकला जुलूस, सड़क पर प्रदर्शन, टायर फूंके
रहा मिला-जुला असर
सांसद पप्पू यादव समेत अन्य कार्यकर्ता डाकबंगला पर गिरफ्तार
पटना : जनाधिकार पार्टी द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का राजधानी में मिला-जुला असर देखा गया. पार्टी के लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. कुछ स्थानों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और टायर फूंक कर रास्ता घेरा. इस जुलूस-प्रदर्शन से सड़कें जाम हो गयीं और ट्रैफिक व्यवस्था पूरे दिन थम-सी गयी. लोगों को सफर करने के लिए फजीहत झेलनी पड़ी.
वहीं डाकबगंला चौराहे पर प्रदर्शन कारियों से सड़क खाली कराया गया और सांसद पप्पू यादव समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.
दरअसल पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुबह से ही जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये.इस दौरान पार्टी के लोगों ने राजधानी में करीब एक दर्जन स्थानों पर जुलूस निकला, सड़क जाम कर प्रर्दशन किया. पप्पू यादव अशोक राज पथ से बाइक जुलूस लेकर कारगिल चौक, जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला पहुंचे. यहां पर सड़क जाम कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. इस दौरान पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश कर रहे कार्यकर्तओं पर हल्का बल प्रयोग किया गया तथा सड़क को खाली कराया गया. कोतवाली पुलिस ने इस दौरान पप्पू यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
यहां पर हुए प्रदर्शन
जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स, डाकबंगला चौराहा, लालजी टोला, कॉमर्स ऑफ कॉलेज के सामने, 70 फुट बाइपास, राजा बाजार, सगुना मोड़ समेत अन्य सथानों पर प्रदर्शन किया. इससे जगह-जगह सड़क पर जाम लग गया. सबसे ज्यादा इनकम टैक्स, डाक बंगला चौराहे और कॉलेज आॅफ कॉमर्स के सामने प्रदर्शन हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement