Advertisement
रिक्त पदों पर जल्द की जायेगी बहाली
पटना डेंटल कॉलेज : विज्ञापन इसी सप्ताह 208 डेंटल डाॅक्टरों की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है अब तक इस आधार पर नियुक्ति नहीं हो सकी है पटना : राज्य के एकमात्र सरकारी डेंटल कॉलेज, पटना में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. अगले सप्ताह रिक्त पदों का विज्ञापन जारी होगा. […]
पटना डेंटल कॉलेज : विज्ञापन इसी सप्ताह
208 डेंटल डाॅक्टरों की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है
अब तक इस आधार पर नियुक्ति नहीं हो सकी है
पटना : राज्य के एकमात्र सरकारी डेंटल कॉलेज, पटना में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. अगले सप्ताह रिक्त पदों का विज्ञापन जारी होगा. दो सत्रों में नामांकन पर लगी रोक हटाने के लिए विभाग मार्च माह में सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर लेगा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा एस एन सिन्हा को शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेवारी दी गयी है.
इसके लिए नौ मार्च तक आवेदन जमा करने व 12 मार्च को इंटरव्यू होने की संभावना है. डेंटल काॅलेज में इस साल नामांकन की तैयारी है.
सरकार द्वारा वर्ष 2015 में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विषयवार मेरिट लिस्ट तैयार किया था. सरकार द्वारा कुल 208 डेंटल डाॅक्टरों की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. हालांकि, अभी तक इस आधार पर अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है. इधर पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल के प्राचार्य व पटना डेंटल काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डा (प्रो) एस एन सिन्हा ने बताया कि नियुक्ति का पूरा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. लेक्चरर में आठ, रीडर में आठ और प्रोफेसर पद के लिए आठ शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा निचले स्तर पर ट्यूटर की नियुक्ति भी साथ होगी. सभी पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जायेगा.
उन्होंने बताया कि विज्ञापन इस सप्ताह जारी कर दिया जायेगा. नौ मार्च तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र जमा किये जायेंगे.
12 मार्च को साक्षात्कार किया जायेगा और 15 मार्च तक सूची तैयार कर सरकार को सौंप दी जायेगी. उन्होंने बताया कि 25-30 मार्च तक सभी विभागों में शिक्षकों की नियुक्ति होने की संभावना है. सरकार इस दिशा में तेजी से लगी हुई है. इस वर्ष डेंटल काॅलेज में नामांकन की डीसीआइ की सभी शर्तों को समय पर पूरा करदिया जायेगा.
िशक्षकों की कमी के कारण नामांकन पर थी रोक
पटना डेंटल काॅलेज में लेक्चरर, रीडर और प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति की जायेगी. काॅलेज के पेरियोडांटिक्स, प्रॉस्थोडांटिक्स, कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री, ओरलमेडिसीन एंड रेडियोलॉजी, ओरल पैथोलाजी, आर्थोडांटिक्स और पेरियोडांटिक्स विभागों में शिक्षकों की सर्वाधिक कमी है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए डेंटल काउंसिल आॅफ इंडिया (डीसीआइ) ने चालू सत्र में नामांकन पर रोक लगा दी थी. काॅलेज में विभिन्न कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इसमें बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), मास्टर इन डेंटल सर्जरी (प्रास्थेटिक्स), डिप्लोमा इन डेंटल हाइजेनिस्ट और डिप्लोमा इन डेंटल मेकेनिक्स शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement