Advertisement
बगहा गोलीकांड : न्यायिक जांच आयोग के समक्ष सुनवाई
पटना़ : बगहा गोली कांड न्यायिक जांच आयोग के समक्ष शनिवार को बहस हुई. आयोग के समक्ष सरकार की तरफ से पक्ष रखा गया. सरकार की ओर से बहस करते हुए बगहा पुलिस फायरिंग न्यायिक जांच आयोग के विशेष लोक अभियोजक अब्दुल हई अख्तर ने न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अवकाश […]
पटना़ : बगहा गोली कांड न्यायिक जांच आयोग के समक्ष शनिवार को बहस हुई. आयोग के समक्ष सरकार की तरफ से पक्ष रखा गया. सरकार की ओर से बहस करते हुए बगहा पुलिस फायरिंग न्यायिक जांच आयोग के विशेष लोक अभियोजक अब्दुल हई अख्तर ने न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद के समक्ष सरकार का पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए विशेष लोक अभियोजक अब्दुल हई अख्तर ने कहा कि गोलीबारी में पुलिस निर्दोष है. पुलिस को एक हजार की संख्या में लोगों ने घेर लिया था. उस वक्त पुलिस को जान बचाने के लिए कोई उपाय नहीं बचा था.
पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. मालूम हो कि बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना के अंतर्गत चंदेश्वर काजी का अपहरण 22 जून 2013 को कर लिया था. 24 जून को पुलिस मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी. इसी दौरान अफवाह फैली कि उसका शव लावारिस हालत में पड़ा है. घटना में छह लोग मारे गये थे, जबकि 42 पुलिस व आम नागरिक घायल हो गये थे. सुनवाई में पीड़ित पक्ष की ओर से राजवल्लभ राव व पटना हाईकोर्ट के वकील अनिल सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement