पानी के लिए हाहाकार
दानापुर : तीस हजार लोगों में दो दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा मचा है़ मामला यह है कि नया टोला सगुना की बोरिंग बीते गुरुवार से खराब है. हालांकि, नगर पर्षद की ओर से बोरिंग पंप की मरम्मत के लिए अभी तक कोई उचित पहल नहीं की गयी . पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि इसकी कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही पंप को मरम्मत करा कर चालू किया जायेगा़ वहीं, पंप ऑपरेटर राकेश कुमार ने बताया कि पिछले 12 जनवरी को कार्यालय में लिखित सूचना दी थी कि कभी भी पंप का स्टार्टर , कटाउट व मेन केबल जल सकता है. इसकी मरम्मत करायी जाये, पर पर्षद प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी और गुरुवार को बोरिंग जल गयी़
इन मुहल्लों में संकट
बोरिंग पंप खराब होने के कारण दो दिनों से एक दर्जन मुहल्लों में पानी को लेकर हाहाकार मचा है़ लोगों ने बताया कि बोरिंग से नया टोला, सगुना, सुलतानपुर, भट्टापर, कोइरी टोला, एसकेपुरम, आर्य समाज रोड, रंजन पथ, बैंक कॉलोनी आदि इलाकों में पानी की आपूर्ति होती थी. पंप खराब हो जाने के कारण तीस हजार आबादी के सामने पेयजल की समस्या हो गयी है.