Advertisement
राजनीतिक हत्या को गैंगवार बता रही है सरकार : पासवान
पटना : केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि राज्य में पिछले दिनों हुई दो नेताओं की हत्याएं राजनीतिक हत्या है. जबकि राज्य सरकार इसे गैंगवार बताकर सीबीआइ जांच से बच रही है. बृजनाथी हत्याकांड में राजद का खुलेतौर पर हाथ है. राज्य सरकार सीबीआइ से इसके जांच की अनुशंसा नहीं कर […]
पटना : केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि राज्य में पिछले दिनों हुई दो नेताओं की हत्याएं राजनीतिक हत्या है. जबकि राज्य सरकार इसे गैंगवार बताकर सीबीआइ जांच से बच रही है. बृजनाथी हत्याकांड में राजद का खुलेतौर पर हाथ है. राज्य सरकार सीबीआइ से इसके जांच की अनुशंसा नहीं कर रही है. इसका साफ मतलब है कि हत्या में इनका हाथ है.
अपने कार्यालय में रामविलास पासवान ने कहा कि कन्हैया के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि बृजनाथी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. जेएनयू समेत किसी शिक्षण संस्थानों में सभी वर्ग के छात्रों को
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए, लेकिन राष्ट्रीयता और धर्मनिरपेक्षता के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होन चाहिए. राष्ट्र विरोधी नारा लगाना गलत है.
कन्हैया ने नारा लगाया या नहीं, यह जांच का विषय है. छात्रों को राष्ट्र और संविधान को लेकर जो लक्ष्मण रेखा खिंची हुई है, उसे नहीं लांघनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरलाखी चुनाव को जीतने की सारी ताकत लगा दी थी, वाबजूद इसके हार हुई. यह हार जंगलराज के खिलाफ मिला बहुमत है. पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों को झांसे में रखकर महागठबंधन ने जीत हासिल कर ली थी. वर्तमान सरकार में कानून-व्यवस्था की हालत पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
व्यापारी, इंजीनियर समेत सभी वर्ग के लोग डरे-सहमे हुए हैं. हाल में राजद के ही एक नेता की हत्या होना, इस बात का सबूत है कि राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. इस दौरान सांसद चिराग पासवान, रामचंद्र पासवान, पशुपति कुमार पारस समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement