Advertisement
तो दो साल तक परीक्षा देने से हो जायेंगे बैन
बिहरी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए जारी की सूचना पटना : बिहार बोर्ड की इंटर या मैट्रिक की परीक्षा के दौरान नकल करना, चिट-परची रखना या उपद्रव करना परिक्षार्थियों पर बहुत भारी पड़ सकता है. ऐसा करनेवालों को परीक्षा से तत्काल एक्सपेल तो किया ही जायेगा साथ ही अगले एक या दो साल तर परीक्षा […]
बिहरी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए जारी की सूचना
पटना : बिहार बोर्ड की इंटर या मैट्रिक की परीक्षा के दौरान नकल करना, चिट-परची रखना या उपद्रव करना परिक्षार्थियों पर बहुत भारी पड़ सकता है. ऐसा करनेवालों को परीक्षा से तत्काल एक्सपेल तो किया ही जायेगा साथ ही अगले एक या दो साल तर परीक्षा देने से बैन भी कर दिया जायेगा.
मामला जितना गंभीर होगा, सजा उतनी ही कड़ी होगी. इसको लेकर बिहार बोर्ड ने नये निर्देश जारी कर दिये हैं. बिहार बोर्ड के सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि 24 फरवरी से शुरू हो रही इंटर परीक्षा व 11 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किये गये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने पर संगत धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.
इन मामलों में एक साल
सचिव ने बताया कि चिट-परची रखने, दूसरे छात्र से आंसर कॉपी करने और परीक्षा भवन से प्रश्न पत्र बाहर फेंकने की सूरत में परीक्षार्थी की वर्तमान परीक्षा रद्द कर दी जायेगी. साथ ही अलगे साल भी उन्हें परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा.
इन मामलों में दो साल बैन
परीक्षा केंद्र पर उपद्रव मचाने की कोशिश करने, वीक्षकों या केंद्राधीक्षक के काम में बाधा पहुंचाने, परीक्षा भवन में घातक हथियार लेकर जाने, परीक्षा भवन में उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कर उसे लेकर भाग जाने, उत्तर पुस्तिका फाड़ देने और असली परीक्षार्थी के बदले दूसरे परीक्षार्थी के पकड़े जाने पर वर्तमान परीक्षा रद्द करने के साथ अगले दो सालों तक परीक्षा देने से वंचित कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement