Advertisement
एससी, एसटी का आरक्षण बढ़े : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित व्याख्यान में बुधवार को मुख्यवक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न एकल पदों मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष आदि के निर्वाचन हेतु आरक्षण का कोटा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 20 प्रतिशित […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित व्याख्यान में बुधवार को मुख्यवक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न एकल पदों मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष आदि के निर्वाचन हेतु आरक्षण का कोटा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 20 प्रतिशित से बढ़ाकर 30 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 19 प्रतिशत किया जाय. इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को बढ़ा कर भी दो प्रतिशत करना चाहिए.
आरक्षण बढ़ाया जाना समय की मांग है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पखवारा पहले पत्र लिखा मगर आज तक उन्होंने उनके पत्र का कोई जवाब नहीं दिया है.
पंचायत चुनाव निकट है, अत: इन वर्गों के लिए आरक्षण के कोटे में बढ़ोत्तरी हेतु नियमों में आवश्यक संशोधन करने के लिए बजट सत्र के प्रथम सप्ताह में ही पहल की जाएं ताकि पंचायत चुनाव से पहले इसे लागू किया जा सके. ‘अत्यंत पिछड़ी जातियों की दशा और दिशा’ विषयक व्याख्यान में मोदी ने कहा है कि 2009 से वर्ष 2015 के बीच 17 जातियों व उपजातियों को जहां अत्यंत पिछड़ा वर्ग में तो वहीं कुछ जातियों व उपजातियों को अनुसूचित जाति की सूची में भी शामिल किया गया है.
अत: आरक्षण हेतु निर्धारित कोटे का बचे हुए 13 प्रतिशत को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि भाजपा गंठबंधन की सरकार में ही त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न एकल पदों के निर्वाचन हेतु अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 20 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लिए एक प्रतिशत सीटों पर आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी. सर्वोच्च न्यायालय के निदेशानुसार 50 प्रतिशत पदों को आरक्षित किया जा सकता है.
आरक्षण के जरिए अयोग्य लोगों के आगे आने की धारणा को खारिज करते हुए कहा कि आरक्षण की वजह से ही आज हजारों मुखिया, प्रमुख आदि चुन कर आए हैं. आरक्षण के बिना आज भी पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों के लिए विधान सभा और लोकसभा में जाना संभव नहीं हो पायेगा.
बीआईए हॉल में जननायक कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यान में भाजपा सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री रेणु देवी तथा जग्रन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किया. मंच संचालन भाजपा अतिपिछड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद चन्द्रवंशी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डा. भीम सिंह ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement