Advertisement
चार माह के बच्चे को कार ने कुचला, मौत
पटना : यारपुर के आंबेडकर नगर मोहल्ले में चार माह के मासूम बच्चे को एक अनियंत्रित इंडिका कार ने कुचल दिया. बच्चे को गर्दनीबाग अस्पताल ले जाया गया, उससे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी. दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया. ट्रैफिक पुलिस ने कार को जब्त कर लिया […]
पटना : यारपुर के आंबेडकर नगर मोहल्ले में चार माह के मासूम बच्चे को एक अनियंत्रित इंडिका कार ने कुचल दिया. बच्चे को गर्दनीबाग अस्पताल ले जाया गया, उससे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.
दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया. ट्रैफिक पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. उधर बच्चे की मौत से आक्रोशित मोहल्ले के लोग गर्दनीबाग थाने पहुंचे और हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.
दरअसल बुधवार की सुबह करीब 8 बजे गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर आंबेडकर नगर मोहल्ले में संविदा पर बहाल सफाई कर्मचारी रमन राम का चार माह का बच्चा झोपड़ी के बाहर खेल रहा था. उसके घरवाले सुबह अपने काम में लगे हुए थे, इस दौरान एक इंडिका कार मोहल्ले से गुजर रही थी. कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और बच्चा पहिये के नीचे आ गया. दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़ कर भाग गया. उधर घरवाले बच्चे को लेकर गर्दनीबाग अस्पताल पहुंचे.
वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घरवाले अाक्रोशित हो गये और कार में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इधर दुर्घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस, गांधी मैदान व गर्दनीबाग पुलिस मौके पर पहुंची. सभी लोग आरोपित चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे और मुआवजा दिलाने की बात पर अड़े थे. इस पर पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया. थाने पर भी उन लोगों ने हंगामा किया. बाद में समझा-बुझा कर लाश को दफन कराया गया. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और चालक की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement